आलिया भट्ट अपने देश में रह कर बेटी राहा के साथ ये काम नहीं कर सकती हैं, विदेश में कर लेती हैं ये काम
आलिया भट्ट ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो बेटी राहा को पार्क, सड़कों पर घूमने नहीं जा पाती हैं! जबकि विदेश में बाहर वाक पर निकलना कितना आसान है! वहां लोग आपका पीछा नहीं करते!

आलिया भट्ट अपने काम के साथ बेटी राहा और परिवार को भी संभालने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस 10 महीने की बेटी और एक्टर हस्बैंड रणबीर कपूर के साथ न्यू यॉर्क में छुट्टियां मना कर लौटी हैं। विदेशी धरती पर आलिया अक्सर बेटी राहा को लेकर बाहर गार्डन में वॉक पर निकल जाती थीं। लेकिन अपने देश में वो ये नहीं कर पाती हैं।
इस बारे में एक्ट्रेस ने हाल में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा- ‘हम वास्तव में भारत में ऐसा नहीं कर सकते। मैं उसे (राहा) को इस तरह बाहर नहीं ले जा सकती, यह हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो बस इधर-उधर घूमना और उसे अपनी गाड़ी में सोते हुए देखना, उसे कैफे में ले जाना और खरीदारी करना। मैंने उसे अपने छोटे कैरियर में डाल दिया और वह बिल्कुल मुझसे चिपक गई। यह ऐसी चीज़ है जिसे मैं वास्तव में संजोकर रखती हूं।’
आलिया और रणबीर बेटी राहा को लेकर बेहद सेंसटिव बने हुए हैं। पिछले दिनों दोनों बेटी को वाक पर लेकर बिल्डिंग के गार्डन में टहल रहे थे। तभी अचानक बेटी के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। हालांकि, पैपराजी ने राहा के चेहरे पर एमोजी का इस्तेमाल किया। ये एक्टर्स की प्राइवेसी का ख्याल था जिसकी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सराहना की।
दरअसल, इस साल जनवरी में आलिया की एक तस्वीर वायरल हो गई थी जिसमें वो अपने घर की बालकनी में बैठीं हुई थीं। जब ये तस्वीर वायरल हुई तो एक्ट्रेस ने जमकर पैपराजी और उस तस्वीर को छापने वाले पोर्टल की जमकर क्लास लगाई। आलिया के समर्थन में कई और बॉलीवुड सेलेब्स आये। उस समय एक्ट्रेस ने रिक्वेस्ट की कि बेटी को कैमरे से दूर रखा जाये। ऐसा ही कुछ अनुष्का शर्मा के साथ हुआ था जब वो बेटी के साथ एक क्रिकेट मैदान के एरिया में बैठ कर मैच देख रही थीं। ये पहला मौक़ा था जब वामिका की तस्वीरें वायरल हो गईं थीं।