पुष्पा बनते ही सेट पर टेढ़ा चलने लगते हैं अल्लू अर्जुन, वीडियो में दिखाया अपना घर और फिल्म का सेट
फिल्म के सेट पर पहुंचते ही अल्लू अर्जुन का कंधा हो जाता है टेढ़ा
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अल्लू अर्जुन 'पुष्पा' के बाद से दुनियाभर में छाए हुए हैं। वह नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेलुगू एक्टर हैं। अब एक्टर मोस्ट अवेटिड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। हाल ही में, अल्लू ने इंस्टाग्राम पर फैंस को एक सरप्राइज दिया और न केवल 'पुष्पा 2' के सेट की झलकियां दिखाई बल्कि ये भी बताया कि सेट पर जाने से पहले वह अपने घर में क्या-क्या करते हैं।
इस वीडियो की शुरुआत अल्लू अर्जुन के घर में एंटर करने से होती है, जिसमें वह अपनी कई ट्रॉफियां, ऑफिस स्पेस और बहुत कुछ दिखाते हैं। 'हाय इंस्टाग्राम, नमस्ते। आज मैं आपको 'पुष्पा 2: द रूल' के सेट पर ले जाऊंगा लेकिन उससे पहले मैं आपको अपने घर ले जाऊंगा जहां से मैं अपनी सुबह की शुरुआत करता हूं।' वीडियो में आगे अल्लू हरे-भरे बगीचे में टहलते हुए, सोफे पर ध्यान करते हुए और अपना पूल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह कॉफी पीकर शूट के लिए रवाना हो जाते हैं। वह हमेशा करीब 1 बजे अपने घर में कॉल करते हैं। ये उनका हर दिन का रुटीन है।
जैसे ही अल्लू सेट पर पहुंचे वहां सैकड़ों फैंस पहले से ही एक्टर का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की और शूटिंग की तैयारी के लिए अपनी वैनिटी वैन में चले गए। वह फर्स्ट डे की शूटिंग के लिए कस्ट्यूम और कुल्हाड़ी लेने के बाद मेकअप कुर्सी पर बैठ जाते हैं। उनके चेहरे पर एक निशान और उनके बालों को असली पुष्पा स्टाइल में बनाया गया।
इसके बाद निर्देशक सुकुमार ने सालों से ग्लोबल स्टार अल्लू अर्जुन के साथ काम करने और 'पुष्पा' में साथ में काम करने का अपना अनुभव साझा किया। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में हो रही शूटिंग की झलकियां दिखाई। अल्लू अर्जुन कहते हैं, 'फैंस के प्यार की वजह से वह आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट होते हैं।' उन्होंने आगे कहा, यह फैंस का प्यार ही है जो मुझे अपनी सीमाओं से परे जाने के लिए प्रेरित करता है और मैं सच में सभी को प्राउड फील कराना चाहता हूं।
हालांकि, उनका परिवार तीन दशकों से फिल्म जगत में है और अल्लू अर्जुन ने कई इंडियन फिल्मों में काम किया है। लेकिन यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। उन्होंने कहा, 'अगर 'पुष्पा' के बारे में कोई एक चीज़ है जो मुझे सच में पसंद है, तो वह उसका कभी हार न मानने वाला किरदार है।'
अल्लू ने अप्रैल में 'पुष्पा 2' का फर्स्ट लुक का पोस्टर शेयर किया था। पहले पार्ट के लिए हाल ही में उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला है।