शाहरुख खान को अपने बेटे की तारीफ करता देख पागल हुए अल्लू अर्जुन, कर डाला ये शानदार पोस्ट

    एक्टर शाहरुख खान ने साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के बेटे अयान की तारीफ करते हुए कुछ पोस्ट किया है, जिस पर अल्लू अर्जुन का रिएक्शन सामने आया है।

    शाहरुख खान को अपने बेटे की तारीफ करता देख पागल हुए अल्लू अर्जुन, कर डाला ये शानदार पोस्ट

    एक्टर शाहरुख खान का हर कोई दीवाना है। उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि बाते भी फैंस और कई सेलेब्स के दिल जीत ही लेती है। एक्टर सोशल मीडिया के लोगों के साथ कनेक्ट होते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के बेटे अयान के एक वीडियो पर रिएक्शन दिया था, जिसमें अल्लू अर्जुन के बेटे उनकी फिल्म डिंकी के गाना लुट पुट गया गाते हुए दिखाई दिए थे। शाहरुख खान का रिप्लाई पाने के बाद अल्लू अर्जुन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। उन्होंने एक्टर के एक्स पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उनका शुक्रियादा किया है। 

     दरअसल सोशल मीडिया पर एक्टर अल्लू अर्जुन के बेटे अयान का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो को शाहरुख खान के एक फैन पेज ने अपने पेज पर पोस्ट किया था। वीडियो में अयान फिल्म डंकी का गाना लुट पुट गया गाते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो को देखने के बाद हर कोई उनसे इंप्रेस हुआ। इस वीडियो पर एक्टर शाहरुख खान ने रिएक्ट करते हुए लिखा- थैंक यू लिटिल वन, तुम फ्लावर भी हो और फायर भी। अब मैं अपने बच्चों को अल्लू अर्जुन के श्रीवल्ली गाने की प्रैक्टिस करवा रहा। हाहाहा।

    अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान का किया शुक्रियादा

    शाहरुख खान के इस पोस्ट पर एक्टर अल्लू अर्जुन दिखाई दिए। उन्होंने लिखा- 'शाहरुख जी, आप बहुत प्यारे हैं, आपके प्यार भरे संदेश ने दिल को छू लिया, आपको ढेर सारा प्यार।' इन दिनों स्टार्स की बीच ऐसी बॉन्डिंग देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए और जमकर कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर अल्लू अर्जुन की बात करें तो वो जल्दी फिल्म पुष्पा 2 में दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा शाहरुख खान जल्दी मार्च और अप्रैल में फिर से काम करने की तैयारी में हैं। शाहरुख खान ने फिल्म डंकी, जवान और पठान जैसी फिल्मों में काम करके लोगों का दिल जीत लिया था। 

    Tags