अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की धुआंधार जोड़ी फिर आएगी नजर, 32 साल बाद इस फिल्म में होंगे साथ?

    अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी 32 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ आएंगे नजर? जानिए फिल्म की डीटेल्स

    अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की धुआंधार जोड़ी फिर आएगी नजर, 32 साल बाद इस फिल्म में होंगे साथ?

    अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के धुरंधर एक्टर्स हैं। बिग बी को सदी का महानायक कहा जाता है तो रजनीकांत ऑल टाइम सुपरस्टार हैं। उनके फिल्म में होने का मतलब है कि फिल्म को तो हिट होना ही है। हाल ही 10 अगस्त में रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हुई है और इस फिल्म ने अब तक करीब 400 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। एक्टर फिल्म के रिलीज के बाद हिमालय की ट्रिप पर गए थे और लौट आए हैं। अब उनके वापस आने के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है।

    रजनीकांत जेलर के बाद एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक बार फिर से एक पुलिस ऑफिसर का रोल करने वाले हैं। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो दोनों एक्टर्स करीब 32 साल बाद साथ में काम करेंगे। दोनों इससे पहले फिल्म 'हम' में नजर आए थे। खबर के मुताबिक बिग बी इस फिल्म में विलेन के रोल मे होंगे। 

    रजनीकांत की इस फिल्म के बारे में बात करें तो इसे टी.जे. ज्ञानवेल डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने सूर्या की जय भीम डायरेक्ट की थी। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने सितंबर से शुरू हो जाएगी। जेलर में अनिरुद्ध ने जबरदस्त म्यूजिक दिया था और इसलिए मेकर्स ने अनिरुद्ध को ही इस फिल्म के लिए चुना है। 

    बात करें अमिताभ बच्चन की तो वो अपने पुराने दोस्त कमल हासन के साथ कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं। जबकि 18 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म घूमर में अमिताभ बच्चन कैमियो करते नजर आए हैं। उन्हें कमेंट्री बॉक्स में देखा जा सकता है। वहीं उनकी आने वाली और फिल्मों की बात करें तो एक्टर सेक्शन 84 और रणभूमि नाम की फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। 

    Tags