ट्विटर से ब्लू टिक हटाने पर बोले अमिताभ बच्चन- हाथ तो जोड़ लिये रहे हम, अब का क्या गोड़वा जोड़े?

    एक्टर अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट के आगे से ब्लू टिक को हटा दिया गया है। ऐसे में उन्होंने भोजपुरी अंदाज इस बात की शिकायत एलन मस्क से की है। 

    ट्विटर से ब्लू टिक हटाने पर बोले अमिताभ बच्चन- हाथ तो जोड़ लिये रहे हम, अब का क्या गोड़वा जोड़े?

    देश और दुनिया में उस वक्त खलबली सी मच गई जब ट्विटर ने लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक को हटा दिया। ये नुकसान भारत के कई फेमस सेलेब्स भी अपने ट्विटर अकाउंट पर झेलते हुए दिखाई दिए। एक्टर अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक को हटा दिया गया। ऐसे में बिल्कुल देसी अंदाज अपनाकर अमिताभ बच्चन ने फिर से अपने ट्विटर अकाउंट के आगे ब्लू टिक वापस लगाने की मांग की है। उनका पोस्ट इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 

    दरअसल एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- ए ट्विटर भइया! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??

    फैंस ने इस तरह से किया रिएक्ट

    अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सर तीन-चार दिन में वापस से आ जाएगा ब्लू टिक। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट कर ट्विटर पर लिखा- क्या कहे बच्चन साहब, एलन मस्क का क्या किया जाए? तीसरे यूजर ने लिखा- मेरा ब्लू टिक ले लो। अमिताभ बच्चन के अलावा भोजपुरी-बॉलीवुड एक्टर और नेता रवि किशन भी ब्लू टिक वाली चीज परेशान है। उन्होंने लिखा- मैं ही क्यों? ब्लू टिक चला गया? मिस्टर मस्क? इसके अलावा एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने लिखा- एक वक्त हमारे पास ब्लू टिक था।

    ब्लू टिक पर नहीं थे पहले चार्ज

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से एलॉन मास्क ने ट्विटर कंपनी को खरीदा है तब से कई सारे बदलाव इसमें देखने को मिले हैं। खुद एलन मस्क ने अपने अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाने की जानकारी दी थी। पहले ब्लू टिक के लिए चार्ज नहीं होते थे लेकिन अब होने लगे हैं।

    Tags