गाड़ी से उतरकर अमिताभ बच्चन एक अनजान की बाइक पर बैठे, कारण जीत लेगा दिल
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बताया किस्सा, कैसे अनजान से बाइक राइड लेकर काम पर पहुंचे
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को लोग आज भी खूब प्यार देते हैं। बिग बी भी 80 साल की उम्र में भी अपने काम में लगे रहते हैं और आज भी वो पूरे प्रोफेशनल हैं। उनमें इस बात का घमंड नहीं है कि वो एक सुपरस्टार हैं। उनकी सादगी और वर्क कमिटमेंट का एक नया सबूत सामने आया है। दरअसल अमिताभ बच्चन अपने घर से अपने काम के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में जबरदस्त ट्रैफिक मिल गया और बिग बी लेट भी हो रहे थे।
अमिताभ बच्चन ने सोचा कि कहीं वो लेट ना हो जाएं और इसलिए उन्होंने एक अनजान आदमी से बाइक पर लिफ्ट ले ली। एक्टर ने खुद इस बारे में अपनी एक पोस्ट में बताया है। बिग बी ने लिखा, ''राइड के लिए थैंक्यू बडी, तुम्हें नहीं जानता, लेकिन तुमने मना लिया और मुझे काम के स्थान पर समय पर पहुंचा दिया .. तेजी से और ट्रैफिक जाम से बचते हुए। कैप, शॉर्ट और ये टीशर्ट के ऑनर थैंक्यू।''
इस पोस्ट के बाद फैंस ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं। लेकिन सबकी नजर उनकी नातिन नव्या नंदा की कमेंट पर टिक गई हैं। उन्होंने अपने नाना की इस घटना पर हंसने वाला और दिल वाला इमोजी भेजा है।
अमिताभ बच्चन हमेशा ही दिल जीतते रहते हैं। फिलहाल एक्टर प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के वक्त कुछ दिनों पहले उन्हें चोट भी लग गई थी और उन्होंने घर पर ही काम किया था। दीपिका पादुकोण के साथ बिग बी फिल्म हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के रीमेक में भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास टाइगर गणपत और सेक्शन 84 नाम की फिल्में भी हैं।