अमिताभ बच्चन 5 साल पहले ही कर चुके हैं जायदाद का बंटवारा, ट्वीट में बताया किसको कितनी मिलेगी प्रॉपर्टी
अमिताभ बच्चन ने पहले ही कर लिया था फैसला, अभिषेक और श्वेता के बीच बराबर बांटेंगे प्रॉपर्टी
अमिताभ बच्चन के बारे में शनिवार को खबर आई कि उन्होंने अपना करीब 50 करोड़ रुपये का बंगला 'प्रतीक्षा' अपनी बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया है। इस खबर से हर तरफ उनके बारे में चर्चा हो रही है। फिलहाल अमिताभ बच्चन जलसा में रहते हैं। उनके मुंबई में कई घर हैं। जिसमें से प्रतीक्षा, जलसा, वत्स और जनक के बारे में लोग जानते हैं। इसके अलावा उन्होंने डुप्लैक्स भी लिया हुआ है। तो क्या अमिताभ बच्चन इनमें से सिर्फ प्रतीक्षा ही नहीं बल्कि कुछ और घर भी बेटी के नाम पर करेंगे?
इस सवाल का जवाब 'हां' में हो सकता है क्योंकि महानायक ने करीब 5 साल पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि वो अपनी बेटी और बेटे के बीच में संपत्ति का बंटवारा बराबर करेंगे। अमिताभ बच्चन ने साल 2017 में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अपने दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता में बराबर की प्रॉपर्टी का बंटवारा करेंगे। ट्वीट में अमिताभ ने एक बोर्ड पकड़ा हुआ था जिसमें लिखा था, ''जब मैं मरूंगा तो मैं अपनी पीछे जो प्रॉपर्टी छोडूंगा। वो मेरे बेटे और बेटी में बराबर बंटेगी।''
अमिताभ बच्चन बहुत पहले ही महिला की बराबरी के पक्ष में खड़े रहे हैं। उन्होंने अपनी नातिन और पोती के लिए भी एक ओपन लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने इनको हर तरीके से सपोर्ट करने की बात कही थी। अमिताभ बच्चन गर्ल चाइल्ड के लिए यूएन के एंबेस्डर हैं और उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी समर्थन दिया है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता अभिषेक बच्चन की तरह एक्टिंग की दुनिया मे नहीं हैं। उनका खुद का बिजनेस हैं। उनके दो बच्चे हैं नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा। वैसे श्वेता एक बार एक विज्ञापन में अपने पापा अमिताभ बच्चन संग नजर आ चुकी हैं।
बिग बी की बात करें तो एक्टर अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उनके पास फिल्मों का एक लंबा लाइनअप है। वो 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण हैं। इसके अलावा काफी लंबे समय बाद अमिताभ बच्चन रजनीकांत के साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है पर इसे थलाइवर 170 कहा जा रहा है। मतलब ये रनजीकांत की 170वीं फिल्म होगी।