अनंत अंबानी को घोड़ी चढ़ाने कियारा संग पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा, श्रद्धा और अनन्या ने भी मारी ग्लैमरस एंट्री

    हाल ही में बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी को एयरपोर्ट पर देखा गया है। 

    अनंत अंबानी को घोड़ी चढ़ाने कियारा संग पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा, श्रद्धा और अनन्या ने भी मारी ग्लैमरस एंट्री

    मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का बेटा अनंत जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाला है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों ने जामनगर पहुंचना शुरू कर दिया है। बीते दिन से ही जामनगर एयरपोर्ट पर सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। इन बड़ी हस्तियों की लिस्ट में एक नाम हॉलीवुड सिंगर रेहाना, मार्क जकरबर्ग, बिल गेट्स, डॉनल्ड ट्रम्प के बेटी का नाम भी शामिल है। 

    इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को भी जाम नगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। कुछ घंटों पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जामनगर के लिए रवाना हुए थे एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मीडिया का अभिवादन करते नजर आए। साथ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी काफी अच्छे लग रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के पीछे पीछे दिशा पाटनी भी जामनगर जा पहुंचीं। इस दौरान दिशा पाटनी काफी ग्लैमरस लुक में दिखीं। 

    इसके अलावा श्रद्धा कपूर को भी प्राइवेट जेट से जामनगर जाते हुए देखा गया है। अनन्या पांडे भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में रंग जमाने के लिए जामनगर पहुंच चुकी हैं। इन सभी सितारों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा और भी कई सितारे जामनगर पहुंच गए हैं। 

    इस लिस्ट में मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग, शाहरुख खान, सुहाना, आर्यन, गौरी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर, कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नव्या नंदा,करिश्मा कपूर, विधु विनोद चोपड़ा,जहीर खान, हार्दिक पांड्या, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी, जाह्नवी कपूर, ओरी, सलमान खान, जे ब्राउन और एडम ब्लैकस्टोन जैसे सितारों का नाम शामिल है। यही वजह है जो अंबानी परिवार ने शादी की हर रस्म को खास बनाने के काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं।

    Tags