राकेश झुनझुनवाला के निधन से टूटे अनिल कपूर, बताया कैसे वो उनकी बेटियों का रखते थे ख्याल

    इंडियन शेयर मार्केट के बिग बुल कहने जाने राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। अपने दोस्त को खोने का गम अनिल कपूर को बहुत है, जिसकी वजह से उन्होंने इमोशनल पोस्ट उनके नाम शेयर किया है।

    राकेश झुनझुनवाला के निधन से टूटे अनिल कपूर, बताया कैसे वो उनकी बेटियों का रखते थे ख्याल

    एक्टर अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने दोस्त राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया है। इंग्लिश विंग्लिश, की एंड का और शमिताभ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके दिग्गज निवेशक का रविवार सुबह निधन हो गया। जिस वक्त उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली वो केवल वह 62 वर्ष के थे। ऐसे में बिजनेस इंडस्ट्री के साथ-साथ फिल्म जगत के इस बड़े सितारें को भी उनके जाने का गम हुआ है। 

    राकेश के साथ यादों को ताजा करते हुए एक्टर अनिल कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करते हुए की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "राकेश झुनझुनवाला एक प्यारे दोस्त थे, हमेशा मेरे परिवार के शुभचिंतक रहे...खासकर मेरी बेटियां सोनम और रिया के..एक दूरदर्शी और एक सच्चे भारतीय देशभक्त..फिल्मों और संगीत से प्यार था..हम उन्हें बहुत याद करेंगे।"

     वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी मौत पर दुख जताते हुए एक ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने अपनी बात में लिखा राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल मजाक किया और रूट दृष्टि वाले इंसान थे भारत की प्रगति को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे उनका बेहद दुखद है ।मेरी संभावनाएं उनके परिवार के साथ है।

     इसके अलावा गौतम अडानी ने भी ट्वीट करते हुए उनको लेकर जो दुख जताया है उन्होंने दिखा हमारी पीढ़ी के लचन रिक्वेस्ट झुनझुनवाला ने लोगों का निवेश में विश्वास पढ़ाया था पूरे देश उन्हें याद करेगा लेकिन कोई भी उन्हें नहीं भुला पाएगा। बता दें कि1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शार्ट शेयरिंग के जरिए उन्होंने बड़ा फायदा कमाया था।

    बात करें एक्टर अनिल कपूर की तो वो हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर उनके साथ वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी दिखाई दिए थे। वहीं, नीतू कपूर ने फिल्म में अनिल कपूर की पत्नी का रोल निभाया था।

    Tags