Swatantra Veer Savarkar में अंकिता लोखेंडे ने इस शख्स की वजह से फ्री में किया काम

    अंकिता लोखंडे ने रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए नहीं ली कोई फीस, जानें क्यों?

    Swatantra Veer Savarkar में अंकिता लोखेंडे ने इस शख्स की वजह से फ्री में किया काम

    हाल ही में थिएटर्स पर 22 मार्च को स्वतंत्र वीर सावरकर नाम की फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर का रोल किया तो वहीं अंकिता लोखंडे यमुनाबाई के रोल में नजर आईं। फिल्म से जुड़ी कुछ बातें अब सामने आई हैं। फिल्म को संदीप सिंह ने डायेरक्ट किया है। उन्होंने इस फिल्म को रणदीप के साथ मिलकर लिखा और प्रोड्यूस भी किया। 

    संदीप ने अंकिता लोखंडे के बारे में बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है और फ्री में ये फिल्म की है। इंडिया टुडे से हुई बातचीज में संदीप ने अंकिता और फिल्म के बारे में बातें की।

    संदीप ने कहा, ''जब मैं एक सीईओ के रूप में मिस्टर भंसाली के साथ काम कर रहा था और मैं राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, मैरी कॉम, गब्बर इज बैक और राउडी राठौड़ का को-प्रोड्यूसर था, उस समय से मेरी एक दोस्त थी जिसका नाम अंकिता है जो मुझ पर विश्वास करती थी। वास्तव में, वो और कंगना उन पहले लोगों में से थीं, जिन्होंने मुझसे कहा था कि 'तुम्हें डायरेक्टर बनना चाहिए।' उन्होंने (अंकिता) कहा था कि 'संदीप जब तुम फिल्म बनाओगे तो मैं ही एक्टिंग करूंगी।' जब मैंने सफेद बनाई तो मैंने उनसे कॉन्टैक्ट किया लेकिन वो फिल्म नहीं कर सकीं। लेकिन जब भी मैं शूटिंग करता था, हम कॉन्टैक्ट में होते थे।''

    डायरेक्टर ने आगे कहा, ''जिस समय मुझे सावरकर मिली, कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था क्योंकि मैं बहुत सारे मीडिया ट्रायल से गुजर चुका था। मैंने उनसे कभी नहीं कहा कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। मैं चाहता था कि वो सावरकर में यमुनाबाई का किरदार निभाएं। उन्होंने कहा, 'मेरी एक शर्त है कि मैं इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं लूंगी। मैं किसी भी रोल के लिए आपसे कोई पैसा नहीं ले सकती।' मैंने कहा तो आप मेरी सभी फिल्मों में हैं।''

    Tags