अनुपम खेर ने रानी मुखर्जी के साथ शेयर की दिवाली की तस्वीर, यूजर्स बोले 'पहली बार देखा एक्ट्रेस का घर'

    इस बड़े सेलिब्रेशन के बाद एक्टर रानी मुखर्जी के घर पहुंचे। रानी अपने पत्नी प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की तरह सोशल मीडिया से गायब रहती हैं। लेकिन अनुपम खेर ने पहली बार शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस के घर की एक झलक दिखाई ही दी।

    अनुपम खेर ने रानी मुखर्जी के साथ शेयर की दिवाली की तस्वीर, यूजर्स बोले 'पहली बार देखा एक्ट्रेस का घर'

    अनुपम खेर बीती रात अमिताभ बच्चन के घर दिवाली मनाने में बिजी थी। इस बड़े सेलिब्रेशन के बाद एक्टर रानी मुखर्जी के घर पहुंचे। रानी अपने पत्नी प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की तरह सोशल मीडिया से गायब रहती हैं। लेकिन अनुपम खेर ने पहली बार शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस के घर की एक झलक दिखाई ही दी।

    अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर की हैं। इस तस्वीर में अनुपम लाल रंग के कुर्ते में नज़र आ रहे हैं। रानी ने काले और लाल रंग का सूट सलवार पहना हुआ है। एक्टर ने ये खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-"डियर रानी और आदि आपको शानदार हॉस्पिटैलिटी और गर्मजोशी के लिए शुक्रिया! आपके और हमारे दोस्तों के साथ कुछ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा! रानी मुझे आपका घर बहुत पसंद आया। यह खूबसूरत है! हमेशा प्यार और प्रार्थना!" देखिये-

    बता दें, रानी मुखर्जी और अनुपम खेर ने कई शानदार फिल्मों में साथ काम किया है। इस लिस्ट में सबसे उपर है शाहरख खान, प्रीति जिंटा स्टारर ‘वीर ज़ारा’। इस फिल्म में दोनों पाकिस्तानी वकील बनते हैं और एक दूसरे के खिलाफ जंग लड़ते हैं। रानी और अनुपम के किरदार को फैंस ने खूब पसंद किया था। अब इन्हें साथ देख कर फैंस खुश हैं। उम्मीद है अगली किसी फिल्म में भी ये शनदार एक्टर्स की जोड़ी साथ दिखे।

    Tags