फिल्मों में मारकाट दिखाने वाले अनुराग कश्यप बोले, 'असल खून देख लूं तो बेहोश हो जाऊं'

    अनुराग कश्यप अगर एक्सीडेंट या खून खराबा देख लें तो बेहोश हो जाएंगे, डायरेक्टर ने खुद खोले अपने ये राज

    फिल्मों में मारकाट दिखाने वाले अनुराग कश्यप बोले, 'असल खून देख लूं तो बेहोश हो जाऊं'

    अनुराग कश्यप अपनी जबरदस्त फिल्मों के लिए जाते हैं। डायरेक्टर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, देव डी, रमन राघव और गुलाल जैसी धांसू फिल्में बनाई हैं। उनकी गैंग्स ऑफ वासेपुर ने सबको हिलाकर रख दिया था जिसमें खूब खराबा और मारकाट थी। लेकिन डायरेक्टर के बारे में ये बात सुनकर आप हैरान हो जाएंगे कि अगर वो असल जिंदगी में खून देख लेंगे तो बेहोश हो जाएंगे। उन्हें किसी के अंतिम संस्कार में जाने से भी डर लगता है।

    अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, ''वॉयलेंस के साथ मेरा बड़ा कॉम्पलिकेटेड रिश्ता है। लड़ाई-झगड़ा मुझे बहुत प्रभावित करता है। अगर मैं असल जिंदगी में खून देख लूं तो मैं बेहोश हो जाऊंगा। अगर मैं एक्सीडेंट देख लूं तो मैं बेहोश हो जाऊंगा। मुझे फ्यूनरल्स (अंतिम संस्कार) अटेंड करने में डर लगता है। मेरा वॉयलेंस के साथ बहुत मुश्किता रिश्ता है। इसलिए मेरी फिल्मों में पर्दे पर वॉयलेंस चरम सीता तक होता है लेकिन असल जिंदगी में गैंस्स ऑफ वासेपुर इस मामले में एक्सेप्शन है।''

    अनुराग ने आगे कहा, ''रमन राघव, अगली (Ugly) और पंच जैसी सभी फिल्मों में आप वो आक्रोश देखते हैं लेकिन उसका इंपैक्ट नहीं दिखता। मेरा पूरा मानना ये है कि ऑडियंस की कल्पना बहुत व्यापक होती है कि इसे और ज्यादा भयानक लगना चाहिए। अगर हम इसे स्क्रीन पर रख देंगे तो हम इसे सीमित कर देंगे। अगर हम स्क्रीन पर नहीं रखते हैं तो उनकी कल्पना इसे और भयानक बना देती है।''

    अनुराग फिलहाल केनेडी नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोनी लीड रोल मे हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक एक्स पुलिसकर्मी की कहानी होगी जिसके बारे में माना जा रहा है कि वो मर गया लेकिन वो बदला लेने लौट आया है।

    Tags