अनुराग कश्यप ने न्यूमकर्स पर निकाली अपनी भड़ास, 10-15 मिनट की मुलाकात के लिए मांगे 1 लाख
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसके जरिए उन्होंने न्यूकमर्स पर अपनी भड़ास निकाली है। साथ ही अपने चार्ज भी तय किए हैं।
बॉलीवुड में न्यूकमर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका कई फेमस डायरेक्टर्स के जरिए मिलता है। कुछ न्यूकमर्स बड़े स्टार्स बनकर लोगों के बीच छा जाते हैं। तो कुछ के हाथ असफलता लगती है। इन सबके बीच फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप का पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो न्यूकमर्स को लॉन्च करने के चक्कर में काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक बताया है कि यदि कोई उनसे मिलना चाहता है तो एक घंटे के लिए वो कितने लाख रुपये चार्ज करेंगे।
दरअसल अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्ट को पढ़कर ऐसा लग रहा है मानों अपना सारा गुस्सा इसी के जरिए वो निकालते हुए दिखाई दिए हैं। अनुराग कश्यप ने अपने पोस्ट में लिखा- न्यूकमर्स की मदद करने की कोशिश करने के चलते बहुत वक्त खराब हो गया। उनमें से ज्यादातर बकवास साबित हुए हैं। अब से मैं रैंडम लोगों से मुलाकात करने के लिए अपना बिल्कुल भी वक्त खऱाब नहीं करने वालो हूं जोकि खुद को क्रिएटिव जीनियस समझते हैं। ऐसे में अब इसके लिए रेट तय कर दिया है। यदि मुझे से कोई 10 से 15 मिनट मिलना चाहता है तो उसके 1 लाख रुपये मैं चार्ज करूंगा। आंधे घंटे को लेकर 2 लाख और एक घंटा यदि कोई मुझसे मुलाकात करना चाहता है तो मैं उससे 5 लाख रुपये लूंगा। मैं लोगों से मीटिंग करके थक चुका हूं। ऐसे में यदि आपको लगता है कि आप ये दे सकते हैं तो मुझे कॉल करिए वरना भाड़ में जाइए। ये तमाम पैसे आप एडवांस में दीजिएगा। यहां देखिए अनुराग कश्यप का पोस्ट।
लोगों के आए अनुराग कश्यप के पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स
अनुराग कश्यप के इस पोस्ट पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- सर यदि बेल बजाकर भाग जाए तो आप कितने चार्ज करोगे। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा- मैं आपके पास पर्सल लेकर आया था। तीसरे यूजर ने लिखा- होली से पहले भंग नहीं पीनी चाहिए। इन सबके बीच अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप का भी रिप्लाई डायरेक्टर के पोस्ट पर आया है। उन्होंने लिखा- ये पोस्ट उन सभी को भेज रही हूं जोकि मेरे पास डीएम और मेल पर स्क्रिप्ट भेज रहे हैं ताकि मैं आपको दे संकू। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुराग कश्यप अपने बेबाक बयानों की वजह से छाए रहते हैं जोकि एक बार फिर से साबित हुआ है।