फिल्म ही नहीं बल्कि इन 4 बिजनेस से करोड़ो छापते हैं राम चरण

    राम चरण सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं बल्कि इन बिजनेस से भी कमाते हैं करोड़ों

    फिल्म ही नहीं बल्कि इन 4 बिजनेस से करोड़ो छापते हैं राम चरण

    साउथ इंडस्ट्री के धांसू स्टार राम चरण आरआरआर के बाद ग्लोबल स्टार बन गए हैं। एक्टर अपनी फिल्मों में जमकर मेहनत करते हैं तभी उनके करोड़ो फैन हैं। लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर सिर्फ एक्टिंग मे ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी माहिर हैं। राम चरण सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने चार और बिजनेस से पैसा कमाते हैं। आइए इनके बारे में बताते हैं।

    पोलो राइडिंग क्लब

    राम चरण को बचपन से ही घुड़सवारी का शौक था जो कि उनकी फिल्म मगधीरा में भी काम आया। इसलिए एक्टर ने एक पोलो टीम खरीद ली और इसका नाम राम चरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने इसमें 20 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है।

    एयरलाइन

    राम चरण के पास एक एयरलाइन कंपनी है। इसका नाम ट्रूजेट एयरलाइंस है। वो इसके चेयरमेन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने इसमें 127 करोड़ रुपये लगाए हैं। इनकी एयरलाइंस रोजाना पांच से आठ उड़ानें भरती हैं।

    अपोलो हॉस्पिटल्स

    अपोलो हॉस्पिटल्स की स्थापना राम चरण की पत्नी के दादा प्रताप चंद्र रेड्डी ने की थी। राम की पत्नी उपासना कामिनेनी अपोलो अस्पताल की एक शाखा अपोलो लाइफ की वाइस चेयरमैन हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण की अस्पताल में हिस्सेदारी है।

    प्रोडक्शन कंपनी

    राम चरण ने हैदराबाद में कोनिडेला प्रोडक्शन नाम की प्रोडक्शन कंपनी बनाई है। इस बैनर के तहत उन्होंने कैदी नंबर 150, सई रा नरसिम्हा रेड्डी, आचार्य और गॉडफादर जैसी कई फिल्में बनाई हैं।

    एक्टर की आने वाली फिल्में

    फिलहाल एक्टर अपनी फिल्म गेम चेंजर को लेकर छाए हुए हैं। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल मे हैं। इसके अलावा एक्टर ने हाल ही में जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म आरसी16 की शूटिंग शुरू की है। वहीं उनकी फिल्म आरसी17 की भी खबर आई है जिसे पुष्पा फिल्म के डायेरक्टर सुकुमार डायरेक्ट करेंगे।

    Tags