आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी पर सामने आया पहली पत्नी का रिएक्शन, बोलीं- 'उसने मुझे कभी...'
आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी रहीं पीलू ने बताया पूरा माजरा, पिछले अक्टूबर ही ले चुके डिवोर्स
बॉलीवुड और साउथ में अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी करके सबको चौंका दिया है। उन्होंने 50 साल की एंटरप्रेन्योर रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की है। दूसरी शादी के बाद एक्टर की एक्स वाइफ और पहली पत्नी पिलू विद्यार्थी और उर्फ राजोशी विद्यार्थी का रिएक्शन सामने आया है। वो खुद भी एक एक्टर, सिंगर और आरजे रह चुकी हैं। वो अपनी लाइफ को ज्यादा सोशल मीडिया पर नहीं लाती हैं।
हालांकि अब आशीष की दूसरी शादी के बाद पीलू ने हमारी सहयोगी वेब साइट हिंदुस्तान टाइम्स से खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि वो और आशीष तो साल 2021 में ही एक दूसरे से अलग हो गए थे और पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने डिवोर्स भी फाइल कर दिया था। आशीष और उनके बीच ये डिवोर्स म्युचुअल था। उन्होंने कहा कि आशीष और उन्होंने पिछली 22 साल की जिंदगी काफी बढ़िया से जी थी। लेकिन अब दोनों अपने रास्ते एक्सप्लोर कर रहे थे तो उन्हें नहीं लगा कि अब दोनों का भविष्य साथ में होगा। इसलिए दोनों अलग हो गए।
आशीष की पहली पत्नी को उनसे कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कि बल्कि आशीष ने इस अलगाव को आसान ही बनाया है। पीलू ने कहा, ''उसने मुझे कभी चीट नहीं किया।'' एक्ट्रेस ने कहा कि हमारा बच्चा भी बड़ा हो गया और वो अबॉर्ड में सेटल है और टेस्ला में काम करता है। इसलिए अब उसकी भी जिम्मेदारी नहीं और आशीष ने भी अच्छे से उसकी परवरिश की।
पीलू से जब पूछा गया कि दोनों ने अपने अलग होने की खबर क्यों नहीं बताई तो उन्होंने कहा कि दोनों को ही इस चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई। इसके बाद उनसे कहा गया कि आशीष ने शादी कर ली तो क्या अब वो भी दूसरी शादी करेंगी। उन्होंने इसका जवाब ना में दिया और कहा कि अगर जरूरत महसूस होती तो कर ली होती और आशीष की अब अपनी जिंदगी और उन्हें उससे कोई दिक्कत नहीं है।