आयुष्मान खुराना ने दिल्ली में देखी रिपब्लिक डे की परेड, बोले- 'बचपन की यादें ताजा हो गईं'
आयुष्मान खुराना रिपब्लिक डे की परेड में पहुंचकर हुए भावुक, एक्टर को याद आ गया बचपन
बॉलीवुड एक्टर आयुष्माना खुराना भी गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट करते नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। एक्टर रिपब्लिक डे की परेड देखने पहुंचे थे। आयुष्मान की इन तस्वीरों में वो कमांडो के साथ फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों के बीच परेड देखते हुए सेल्फी शेयर की है। जबकि वीडियो में एक्टर हैलीकॉप्टर्स का नजारा देखते हुए लुत्फ उठा रहे हैं।
आयुष्मान खुराना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड देखने का सौभाग्य मिला। मुझे मेरे बचपन के दिन याद आ गए जब मैं हर साल अपने पूरे परिवार के साथ इसे दूरदर्शन पर देखा करता था! अविश्वसनीय रूप से बीते वक्त को याद कर रहा हूं।''
आयुष्मान की इस पोस्ट पर लोग काफी कमेंट्स कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''ये देशभक्तिपूर्ण और अभिभूत कर देने वाली भावना है।'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''इस बंदे का दिल हमेशा हिंदुस्तानी ही रहा है, शायद ये हर किसी को प्यार और सम्मान करना जानता है। इनसे सीख लेना थोड़ा, आपका भी भला होगा।'' आयुष्मान को इसी तरह के प्यार भरे कमेंट्स मिल रहे हैं।
आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे के साथ नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई। आयुष्मान अब सौरव गांगुली की बायोपिक में नजर आएंगे। एक्टर को वैसे भी क्रिकेट खेलने का शौक है। उनकी इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। आयुष्मान का नाम वैसे बॉर्डर 2 के लिए आया था। लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। वहीं वो दिनेश विजन की फिल्म में सामंथा के साथ नजर आ सकते हैं।