'गदर 2' के बाद 'बॉर्डर 2' की तैयारी में जुटे सनी देओल, मिलाया आयुष्मान खुराना से हाथ

    'गदर 2' की सक्सेस के बाद सनी की आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल को लेकर जेपी दत्ता और भूषण कुमार तैयारी में लग गए हैं। फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे।

    <p>Sunny Deol and Ayushmann Khurrana</p>

    Sunny Deol and Ayushmann Khurrana

    'गदर 2' की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल अब बड़े से बड़ा धमाका करने के मूड में हैं। सुपरस्टार ने हाल ही में राजकुमार संतोषी और आमिर खान के साथ अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया। सनी का इरादा पूरी तरह से अब बड़े पैमाने की एक्शन मनोरंजक फिल्मों पर फोकस करने का है। आमिर खान प्रोडक्शन में सनी की अगली फिल्म 'लाहौर 1947' पर मुहर लगी है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर या जनवरी के आसपास शुरू होगी। इस बीच डायरेक्टर जेपी दत्ता की साल 1997 में सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 

    Border Film

    एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार फिल्ममेकर भूषण कुमार और जेपी दत्ता 'बॉर्डर 2' की तैयारी में जोरो-शोरों से लगे हुए हैं। इस फिल्म में सनी देओल को लीड रोल के लिए कास्ट किया जाएगा। जबकि 'ड्रीम गर्ल 2' एक्टर आयुष्मान खुराना भी इस मूवी में सनी देओल के साथ नजर आ सकते हैं। जिस तरह से 'बॉर्डर' मल्टीस्टारर फिल्म रही, उसी की तर्ज पर 'बॉर्डर 2' को भी बनाया जा सकता है। 

    Ayushmann and Sunny

    जेपी दत्ता की एक्शन वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना के होने की चर्चा जोरों पर है। एक्टर भूषण कुमार और जेपी दत्ता प्रोडक्शन के साथ ये पहला मौका होगा जब सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना किसी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। भूषण कुमार और जेपी दत्ता मिलकर इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म को प्रोड्यूस करने का सपना देख रहे हैं। 

    'बॉर्डर 2' फिल्म भी एक बड़ा प्रोजेक्ट है और इस फिल्म की अनाउंसमेंट से 'गदर 2' जैसा ही उत्साह देखने को मिलेगा। मेकर्स कई हफ्तों से आयुष्मान के साथ फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर चर्चा कर रहे हैं। आयुष्मान कई थ्रिल सोशल ड्रामा फिल्मों का हिस्सा रहे हैं अब वह पहली बार देओल के साथ मिलकर नई जर्नी की रोमांचक शुरुआत करने वाले हैं। 'बॉर्डर 2' में सनी के साथ कई नए युवा एक्टर्स के शामिल होने की उम्मीद है जबकि इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम तय है। 

    मेकर्स अभी भी और रोल के लिए कई एक्टर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग फेज में है और अगले साल इसकी शूटिंग शुरू होगी। जेपी दत्ता और उनकी टीम तैयारियों में लगी हुई है और इसे इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा बनाने की योजना बना रही है। हालांकि 'बॉर्डर 2' से जुड़े इस बड़े अपडेट के सामने आने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं। 

    Tags