बेकाबू के दूसरे प्रोमो में शिवांगी जोशी-जैन इमाम को देख चौंक उठे फैंस, केमिस्ट्री ने कर दिया कमाल

    बेकाबू के दूसरे प्रोमो में शिवांगी जोशी-जैन इमाम को देख चौंक उठे फैंस, केमिस्ट्री ने कर दिया कमाल

    सीरियल बेकाबू का दूसरा प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो में शिवांगी जोशी-ज़ैन इमाम कमाल के नजर आ रहे हैं। 

    बेकाबू के दूसरे प्रोमो में शिवांगी जोशी-जैन इमाम को देख चौंक उठे फैंस, केमिस्ट्री ने कर दिया कमाल

    एकता कपूर के आने वाले सीरियल बेकाबू का प्रोमो दो हफ्ते पहले रिलीज किया गया था, जिसमें बिग बॉस 16 फेम शालिन भनोट एक्ट्रेस ईशा सिंह के साथ नजर आई थीं। अब सीरियल की टीम ने शो का दूसरा प्रोमो शेयर किया है। नए प्रोमो ने लोगों को काफी एक्साइटेड कर दिया क्योंकि इसमें शिवांगी जोशी और ज़ैन इमाम भी नजर आएं। इस सीरियल की कहानी परिलोक और राक्षसों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है।

    बेकाबू सीरियल का जो पहला प्रोमो सामने आया था उसमें शालीन भनोट और ईशा सिंह को दिखाया गया है जोकि एक राक्षस और एक परी के तौर पर दिखाई दिए। प्रोमो में वो प्यार में डूबे हुए दिखाई देते हैं लेकिन एक दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं। इस प्रोमो को शेयर करते हुए चैनल ने कैप्शन में लिखा- कायानात भी कर नहीं पाएगी काबू जब इनकी मोहब्बत हो जाएगी बेकाबू। देखिए #बेकाबू 18 मार्च से शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ #कलर्स पर। इस प्रोमो को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। 

    शिवांगी जोशी-जैन इमाम ने किया धमाल

    वहीं, दूसरे प्रोमो में ज़ैन इमाम और शिवांगी जोशी नजर आए हैं, जिन्होंने दर्शकों को अपनी अपीयरेंस देकर सभी लोगों को हैरान कर दिया है। ज़ैन अपने राक्षस अवतार में डरावने और साथ ही भयानक लग रहे है जबकि शिवांगी रेड कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेकाबू एक फैंटेसी ड्रामा है जो अच्छाई और बुराई यानी परिलोक और राक्षसों और उनकी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरियल में शालिन, ईशा, जैन और शिवांगी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। जबकि एक्ट्रेस शुभावी चोकसी सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाली है। यह सीरियल 18 मार्च से वीकेंड पर रात 9 बजे कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। फैंस इस सीरियल को देखन के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

    Tags