भीड़ ट्रेलर: कोरोना काल के काले सच को अपनी फिल्म से बता रहे हैं डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, दर्द. पीढ़ा से भरा है ट्रेलर

    कोरोना काल के सबसे बुरे दिनों को याद कर रो पड़ेंगे आप, ट्रेलर 

    भीड़ ट्रेलर: कोरोना काल के काले सच को अपनी फिल्म से बता रहे हैं डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, दर्द. पीढ़ा से भरा है ट्रेलर

    कोरोना, अब नाम भी सुनते हैं तो डर लगने लगता है। याद आ जाता है साल 2020 और 2021। जब बीमारी से हो रही मौतों के बीच लोग अपने शहरों में ही अपना घर तलाश रहे रहे थे। मजबूर पैदल ही पलायन कर रहे थे। इस काले समय पर अब फिल्म भीड़ बन गई है। ब्लैक एंड वाइट सिनेमा जो अपने 50 और 60 के दशक में ही देखा होगा। साथ ही 1947 की आजादी की तस्वीरों में। लेकिन एक बार फिर बंटवारा देखिये डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नजरों से। ट्रेलर आ चुका है जो कोरोना काल की असल तस्वीर दिखा रहा है।

    डायरेक्ट अनुभव सिन्हा शानदार फिल्में बनाते आये हैं। उन्होंने ऐसे मुद्दे अपनी फिल्म के जरिये से छुए हैं जो देश का चेहरा रहा है। थप्पड़ हो या मुल्क और या आर्टिकल 15। ये फिल्में ऐसे ही मुद्दों पर बनी हैं। अब अनुभव सिन्हा अपने डायरेक्शन का एक और शानदार काम देश के आगे पेश किया है भीड़ के रूप में। फिल्म भीड़ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद याद आएगा पैदल शहर से गांव पहुंचते मजदूर, भूख से मर रहे बच्चे और पुलिस की पिटाई से चोटिल होते उनके माँ-बाप।

    ट्रेलर के एक हिस्से में दूध के टैंक में भरे लोगों को देख कर आपको उन मजदूरों का चेहरा याद आ जायेगा जो अपना घर छोड़, अपने गांव को भागे थे। वो भी जो दिन भर बड़े लोगों की ईमारत बनाते थे और फिर भागे तो पटरी के नीचे रेल से कट गये। भागे और एक्सीडेंट में मर गए। ये वो मजदूर थे जो कोरोना और भुखमरी से भागे और बिना मौत के मर गए। अब इसी मुद्दे पर फिल्म बन गई है जो सिर्फ दर्द बताती है।

    बनारस मीडिया वर्क्स के तहत प्रोड्यूस, अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भीड़' में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा शानदार असल कहानी को ले आ रहे हैं। फिल्म में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी हैं। यह फिल्म 24 मार्च 2023 को भारत में लॉकडाउन के 3 साल पूरे होने पर रिलीज़ ही रही है।-