भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे सॉन्ग 'लावंडिया लंदन से लायेंगे' ने यूट्यूब पर बनाया 500 मिलियन व्यूज पाने का बड़ा रिकॉर्ड

    गाने ने यूट्यूब पर 500 मिलियन से ज्यादा बार देखे जाने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। आमतौर पर कुछ मिलियन तक पहुंच पाना किसी भी सिंगर के लिए बड़ी बात होती है। लेकिन 500 मिलियन पार करना अपने आप में बड़ी बात है।

    भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे सॉन्ग 'लावंडिया लंदन से लायेंगे' ने यूट्यूब पर बनाया 500 मिलियन व्यूज पाने का बड़ा रिकॉर्ड

    भोजपुरी एक्टर-सिंगर रितेश पांडे इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। सिंगर के कई गानों को पहले खूब पसंद किया गया है। अब रितेश अपने 2021 में आये गाने 'लावंडिया लंदन से लायेंगे, रात भर डीजे बजायेंगे' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस गाने ने यूट्यूब पर 500 मिलियन से ज्यादा बार देखे जाने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। आमतौर पर कुछ मिलियन तक पहुंच पाना किसी भी सिंगर के लिए बड़ी बात होती है। लेकिन 500 मिलियन पार करना अपने आप में बड़ी बात है। खास बात ये है कि गाने में परफॉर्म करने के साथ इसे गाया भी उन्होंने ही था। वहीं लिरिक्स लिखे थे RS प्रीतम ने और डायरेक्ट किया था लकी विश्वकर्मा ने।

    ये गाना 31 दिसंबर 2020 को रिलीज़ किया गया गया था। उस समय किसी ने सोचा नहीं था कि ये गाना इतना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेगा। लेकिन इस गाने को खूब पसंद किया गया। लंदन के सीन दिखा कर रितेश ने गाने में गजब डांस किया।

    वैसे ये पहली बार नहीं है जब रितेश के किसी भोजपुरी गाने ने यूट्यूब पर इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया हो। इससे पहले रिलीज़ हुए गाने बम भोला बाबा, पियावा से पहले हमार रहलू, गोरी तोर चुनरी, सैंया जहर के जैसे और सबसे ज्यादा पसंद किया गया 'हेलो कौन।' खूब मशहूर हुआ था। इस गाने के नाम 900 मिलियन का पहाड़ जैसा रिकॉर्ड है। अब उम्मीद है रितेश आगे भी किसी शानदार गाने के साथ वापसी करेंगे।

    Tags