भोला फर्स्ट रिव्यू: अजय देवगन-तब्बू की जबरदस्त एक्टिंग ने ओरिजिनल फिल्म को हिला दिया, शानदार एक्शन

    भोला फर्स्ट रिव्यू: अजय देवगन-तब्बू की जबरदस्त एक्टिंग ने ओरिजिनल फिल्म को हिला दिया, शानदार एक्शन

    अजय देवगन ने लूट ली महफ़िल, तब्बू की परफॉरमेंस कर दिया खुश

    भोला फर्स्ट रिव्यू: अजय देवगन-तब्बू की जबरदस्त एक्टिंग ने ओरिजिनल फिल्म को हिला दिया, शानदार एक्शन

    अजय देवगन की फिल्म भोला का ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म के इंतजार में बैठे हैं। फिल्म अगले हफ्ते रिलीज़ होने वाली है। लेकिन कई फिल्म क्रिटिक ने फिल्म देखने के बाद इसे बेस्ट बताया है। कुछ ने तो फिल्म की तारीफ करते हुए इसे तमिल में बनी ओरिजिनल फिल्म कैथी से भी बेहतर बता दिया।

    ट्विटर पर फिल्म की जबरदस्त तारीफ हो रही है। कई मूवी जर्नलिस्ट ने फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया है। किसी ने इस फिल्म को अजय देवगन और तब्बू की बेस्ट फिल्म बताया है। वहीं कुछ ने एक्शन सीन, जबरदस्त कहानी की तारीफ की है। ट्विटर के माध्यम से पढ़िए फिल्म देखने से पहले फिल्म का फर्स्ट रिव्यू-

    भोला को अजय देवगन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है जिसमें तब्बू अहम रोल में हैं। कहानी की बात करें तो एक अनाथ बच्ची, ड्रग्स, नशा, एक कैदी और पुलिस के बीच की जबरदस्त जंग पर बेस्ड है। बता दें, भोला तमिल फिल्म कैथी ही हिंदी रीमेक है। अजय देवगन ने कैथी को पर फिल्म बनाने का फैसला सालों पहले कर लिया था। लेकिन कोरोना काल ने काम बिगाड़ दिया और ये फिल्म 30 मार्च को थिएटर में रिलीज़ होने को तैयार है।-

    Tags