Bigg Boss 17: बॉलीवुड सितारों के साथ पार्टी करके नोट छापते हैं ओरी, रुपए संभालने के लिए रखे हैं 5 मैनेजर
बिग बॉस 17 के घर में जाने से पहले ओरी अवतरमणि ने खुलासा किया है कि वो कैसे रुपए कमाते हैं।
बिग बॉस 17 के घर में इस हफ्ते काफी घमासान होने वाला है। बिग बॉस 17 में आज एक और एलिमिनेशन होने वाला है। जिगना वोहरा को सलमान खान बिग बॉस 17 से आउट कर देंगे। जिसके बाद ओरी अवतरमणि बिग बॉस 17 के घर में वाइल्डकार्ड के तौर पर एंट्री करेंगे। कुछ समय पहले ही बिग बॉस 17 के मेकर्स ने एक प्रोमो करके इस खबर पर मुहर लगा दी है। बिग बॉस 17 के प्रोमो में सलमान खान ओरी के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान ओरी के सामान को देखकर चौंक गए।
इस दौरान सलमान खान ओरी के साथ खूब मस्ती करते नजर आए। हालांकि ओरी अवतरमणि को लेकर फैंस अब भी हैरान हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि स्टार बने बिना ओरी अवतरमणि सोशल मीडिया स्टार कैसे बन गए। इतना ही नहीं लोग ये जानने के लिए भी बेताब हैं कि ओरी अवतरमणि कैसे कमाई करते हैं। इस बात का खुलासा खुद ओरी अवतरमणि ने ही कर दिया है।
ओरी अवतरमणि ने सलमान खान को अपनी कमाई का जरिया बताया है। बिग बॉस 17 में जाने से पहले ओरी अवतरमणि ने बताया, मैं बॉलीवुड स्टार्स की पार्टीज में जाने के लिए रुपए लेता हूं। मैं किसी सितारे के साथ सैल्फी लेने के लिए 20 से 30 लाख रुपए फीस देते हैं। मैंने अपने काम को संभालने के लिए 5 मैनेजर भी रखे हुए हैं। ये मैनेजर सभी पार्टीज का लेखाजोखा रखते हैं। ऐसे में काम करना मेरे लिए और भी आसान हो जाता है।
ओरी अवतरमणि के इस बयान ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। लोगों को .यकीन ही नहीं हो रहा है कि ओरी अवतरमणि केवल पार्टी करके नोट कमा रहे हैं। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को ओरी अवतरमणि के साथ पोज देते हुए देखा गया है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में ओरी अवतरमणि का फेस सातवें आसमान पर पहुंच गया है।