Cannes 2022: दीपिका पादुकोण ने ब्लैक ड्रेस में फिर बिखेरा जलवा, इस तरह लुटी महफिल
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण एक बार फिर से शानदार लुक में नजर आई हैं। उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनकर लोगों का दिल जीतने का काम गजब तरीके से किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त कान्स फिल्म फेस्विटल में काफी धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं। इस बार वो कान्स 2022 में जूरी मेंबर के तौर पर दुनिया के सामने आ रही हैं। इस साल भारत को कान्स फिल्म फेस्टविल 2022 में कंट्री ऑफ ऑनर तक का सम्मान दिया गया है। दीपिका पादुकोण अपना रोल बखूबी निभा रही हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन दीपिका पादुकोण ने ब्लैक ड्रेस को पहनकर कहर बहरपाने का काम किया। प्लंजिंग नेकलाइन वाली इस ड्रेस को एक्ट्रेस ने बखूबी तरके से कैरी किया। साथ ही एक्ट्रेस ने डायमंड नेकपीस और फर्स्ट फिंगर रिंग भी पहनी हुई थी। जो उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम कर रही थी। उन्होंने बालों को पीछे से बांधा हुआ था। रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने का काम किया।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने खुद कान्स से एक रील शेयर की है, जिसमें वो स्टेयरकेस पर कैमरे में अपना वीजियो बनवाती हुई दिखाई दे रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही उनके पति रणवीर सिंह भी उन्हें इस फेस्टिवल के दौरान ज्वॉइन कर सकते हैं। शुक्रवार के दिन वो कान्स के लिए रवान हुए थे। कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण के एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहे हैं। एक्ट्रेस को फेस्टिवल के दौरान कई बेहतरीन लुक्स में देखा गया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेसस ब्लैक पैंटसूट से लेकर साड़ी तक पहनी हुई नजर आई हैं। अब देखना ये होगा कि उनके आने वाले लुक्स कैसे होने वाले हैं?
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में पठान के अंदर दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ जॉन अब्राहम भी अहम रोल निभाने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी के दिन रिलीज होने जा रही है। साथ ही दीपिका पादुकोण फिल्म फाइटर में भी दिखाई देंगी।