कैमरे के आगे अजीबो-गरीब हरकत कर रही थीं उर्वशी रौतेला, गिरते-गिरते बची ड्रेस

    उर्वशी रौतेला कैमरे के सामने ट्रोल का हुईं शिकार, उप्स मोमेंट से भी बचीं

    कैमरे के आगे अजीबो-गरीब हरकत कर रही थीं उर्वशी रौतेला, गिरते-गिरते बची ड्रेस

    उर्वशी रौतेला एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक फैशन आइकॉन और सोशल मीडिया स्टार भी हैं। इन दिनों वो कान्स में अपना जलवा दिखा रही हैं। उन्होंने कान्स में इश साल अपना डेब्यू किया है। उनकी एक और वीडियो सामने आई है जिसमें वो काफी अलबेली सी नजर आ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है और इसमें एक फ्लावरी ड्रेस पहनी है। ये एक गाउन ही है जिसे अच्छा खासा डिजाइन किया गया है।

    वीडियो में उर्वशी रौतेला मटकती दिखाई दे रही हैं और साथ में अजीबों गरीब एक्सप्रेशन भी दे रही हैं। वो इतना हिलती हैं कि वो लड़खड़ा जाती है और गिरने वाली होती हैं और साथ में उनकी ड्रेस भी गिरने वाली होती है। वो कैमरे के सामने उप्स मोमेंट का शिकार होने से बाल बाल बचती नजर आती हैं। इस वीडियो के साथ उर्वशी ने एक कैप्शन भी लिखा है, ''ऑरेंज फ्लावर गाउन में ब्लैकपिंक फ्लावर डांस।''

    उर्वशी को इस पोस्ट पर ढेरो कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''कृष 3 की कंगना रनौत कहां से आ गई।'' एक और ने लिखा, ''बस कर बहन इतनी तो मूवी भी नहीं कर रही है जितनी एक दिन में पोस्ट कर रही है।'' इसी तरह के तमाम कमेंट्स एक्ट्रेस की पोस्ट पर आए हैं।

    उर्वशी कान्स से अपने लुक को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक पर्पल कलर की लिपिस्टिक लगाई थी जिसकी वजह से वो ट्रोल हो गई थीं। इसके अलावा उन्होंने एक क्रोकोडाइल नेकलेस भी पहना था। कान्स में वो जलवा दिखाने के साथ साथ ट्रोल्स का शिकार भी हो रही हैं। उर्वशी रौतेला अकसर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। वो पास्ट में ऋषभ पंत को लेकर चर्चा मे रही हैं और इस मामले की वजह से भी वो काफी ट्रोल हुई थीं।

    Tags