नहीं रहे 'चक दे इंडिया' फेम एक्टर रियो कपाड़िया, 15 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार
टेलीविजन से लेकर ओटीटी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ने वाले एक्टर रियो कपाडिया ने 14 सितंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे अंतिम सांस ली
बीते कुछ सालों में बॉलीवुड को कई बड़े दिग्गज सितारें अलविदा करके चले गए हैं। वहीं बॉलीवुड को शोक में डुबाने वाली एक और खबर सामने आ रही हैं। चक दे इंडिया, हैप्पी न्यू ईयर, दिल चाहता है जैसी कई फेमस फिल्मों से एक्टिंग की दुनियां में झंडे गाड़ने वाले एक्टर रियो कपाड़िया ने 13 सितंबर को दुनियां को अलविदा कह दिया है। इस खबर की पुष्टि उनके फ्रेंड फैसल मलिक ने की है।
आपको बता दें कि रियो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई फेमस टेलीविजन शो के साथ साथ 'मेड इन हेवन' और 'द बिग बुल' जैसे कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकें है। हाल में एक्टर स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे थे और काफी फिट और हेल्दी दिख रहे थे वहीं उन्होंने स्विट्जरलैंड में यश चोपड़ा के स्टेच्यू के साथ एक पिक्चर भी शेयर की थी और उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "स्विट्जरलैंड! अविश्वसनीय सुंदरता! ज्यूरिख, माउंट।
वहीं रियो ने अर्जुन रामपाल, नाना पाटेकर और मृणाल ठाकुर समेत कई लोगों के साथ कुछ पिक्चर्स भी शेयर की थीं। साथ ही उन्होंने मेंशन भी किया कि वह जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहें थे। रियो 66 साल के थें। रियो का अंतिम संस्कार 15 सितंबर को मुंबई में किया जायेगा। रियो के निधन का अभी तक कोई भी कारण पता नहीं चल पाया है। बीते साल रियो को कैंसर डाएग्नॉज हुआ था। 14 सितंबर को उन्होंने दोपहर साढ़े 12 बजे अंतिम सांस ली।
रियो अपने पीछे अपनी पत्नी मारिया फराह और दो बच्चे अमन और वीर को छोड़ गए हैं। रियो सैफ अमीर और शाहरुख जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं। रिया के जाने से बॉलीवुड को एक बहुत बड़ा धक्का लगा है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। आखिरी बार उन्हें हाल ही में प्राइम वीडियो में रिलीज हुई शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि केकलां और जिम सारभ स्टारर वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में दिखाई दिए थे।