दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर 'प्रोजेक्ट K' के मेकर्स ने शेयर किया फर्स्ट पोस्टर, योद्धा बनी आई नज़र
प्रोजेक्ट K में दीपिका की जोड़ी बाहुबली प्रभास के साथ जमेगी
दीपिका पादुकोण आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस से जबरदस्त बधाइयां मिल रही हैं। आज इस खास दिन पर उनकी दो सबसे जबदस्त फिल्मों से पोस्टर्स भी रिलीज़ किये गये हैं। सुबह शाहरुख़ खान ने फिल्म पठान से दीपिका का नया पोस्टर शेयर किया था जिसमें उन्हें बंदूक के साथ देखा जा सकता है। वहीं अब फिल्म प्रोजेक्ट K की भी पहली झलक सामने आ गई है।
प्रभास, अमिताभ बच्चन स्टारर प्रोजेक्ट K पिछले करीब दो सालों से खबरों में बनी हुई है। पहली बार इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी कास्टिंग की गई है। इस फिल्म में तीन सुपरस्टार एक साथ नज़र आने वाले हैं। ऐसे में मेकर्स ने दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर फिल्म प्रोजेक्ट K से उनकी पहली झलक शेयर कर दी है। इस पोस्टर में दीपिका का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है लेकिन सूरज की रौशनी में में उनके किरदार के तेज को देखा जा सकता है। दीपिका को इस पोस्टर में देख कर लग रहा है जैसे वो किसी योद्धा के किरदार में नजर आने वाली हैं।
प्रोजेक्ट K के बारे में बताया जा रहा है कि ये अभी तक की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है। फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ बताया गया है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म का डायरेक्शन किया है नाग आश्विन है। फिल्म के लिए हैदराबाद में राजामौली की फिल्म सिटी में सेटअप लगाया गया है। ये भव्य फिल्म होने वाली है जिसका बेसर्बी से इंतजार हो रहा है।
इसके अलावा दीपिका इस महीने 25 तारीक को रिलीज़ होने वाली शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ में भी देखा जायेगा। ये साल दीपिका के नाम होने वाला है। एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के साथ फाइटर की शूटिंग में बिजी होने वाली है। इन फिल्मों को थिएटर पर देखने का इंतजार हो रहा है।