दीपिका पादुकोण ने शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना को चूम कर लगाया गले, रणवीर ने भी दिखाया अबराम के लिए अपना प्यार-वीडियो वायरल

    वर्ल्डकप के मैदान से ये सबसे अच्छा वीडियो, दीपिका-रणवीर ने सुहाना-अबराम को अपने बच्चे की तरह किया प्यार 

    दीपिका पादुकोण ने शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना को चूम कर लगाया गले, रणवीर ने भी दिखाया अबराम के लिए अपना प्यार-वीडियो वायरल

    रविवार शाम अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्डकप को बेशक हम नहीं जीत पाए हो, लेकिन इस मैच के दौरान के कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिन्हें देख कर आपका भी दिल खुश हो जायेगा। ये मैच कई मायनों में खास था। टीम इंडिया को सपोर्ट करने आधा बॉलीवुड क्रिकेट मैदान में मौजूद था। अब एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो सामने आया है। मैच के दौरान का ये वीडियो है जिसमें रणवीर सिंह किग शाहरुख़ खान के बच्चों सुहाना और अबराम खान को चूम कर गले मिल रहे हैं। जैसे परिवार आपस में मिल गया हो।

    वीडियो में देखा जा सकता है स्टेडियम के VVIP एरिया में रणवीर जब शाहरुख़ के छोटे बेटे अबराम को देखते हैं खुश हो जाते हैं। पहले अबराम को अपने पास बुलाते हैं और सिर चूम कर उसे गले लगा लेते हैं। दीपिका भी अबराम को आस पास देख खुश हो उठती हैं। वो आगे सुहाना को गले लगाती हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    वर्ल्ड कप का ये फाइनल मैच देखने शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण अपने परिवार के साथ अहमदाबाद पहुंचे थे। शाहरुख़ खान पहले ही क्रिकेट के बड़े प्रेमी रहे हैं। उन्हें गौरी खान और उनके दोनों बच्चों को स्टेडियम में देखा गया था। किंग खान के अलावा दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आशा भोसले, अथिया शेट्टी, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर समेत कई बड़े सेलेब्रिटी ये मैच देखने पहुंचे थे। अंत में टीम इंडिया को वर्ल्डकप गंवाने की निराशा हाथ लगी।

    Tags