कंगना रनौत की पुलिस धमकी पर आया दिलजीत दोसांझ का जबरदस्त जवाब, आपने देखा?

    दिलजीत दोसांझ का कंगना को धांसू जवाब, एक्ट्रेस ने सिंगर को दी थी गिरफ्तारी की धमकी...

    कंगना रनौत की पुलिस धमकी पर आया दिलजीत दोसांझ का जबरदस्त जवाब, आपने देखा?

    कंगना रनौत अचानक से उस समय सुर्खियों आ गईं जब उन्होंने दिलजीत दोसांझ को पुलिस की गिरफ्तारी का डर दिखाया। धाकड़ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरीज शेयर की। इसमें से एक में उन्होंने स्विगी का एक पोस्ट लिया और उसका रीफ्रेंस देते हुए दिलजीत को टैग करके लिखा कि पोल्स आ गई पोल्स। पंजाबी आम बोलचाल की भाषा में पुलिस को पोल्स बोल देते हैं। इसी स्टोरी पोस्ट में कंगना ने खालिस्तान लिखकर उस पर काटा लगा हुआ था।

    कंगना ने एक और स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा था, ''खालिस्तानियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को याद है अगला नंबर तुम्हारा है, पोल्स आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था, देश के साथ गद्दारी या टुकडे करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी। पुलिस यहां है। कोई भी अब और नहीं कर सकता है जो वे चाहते हैं। देश को धोखा देना या इसे नष्ट करना चाहते हैं, आपको बहुत समय लगेगा।''

    कंगना की इन पोस्ट के बाद दिलजीत दोसांझ उनसे सीधा पंगा नहीं लिया लेकिन हां एक लाइन में अपना जवाब जरूर दे दिया। सिंगर और एक्टर ने पंजाबी भाषा में अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ''पंजाब मेरा रहे वसदा।'' यानी मेरा पंजाब फलता फूलता रहे।

    कंगना ने आजकल चल रहे अमृतपाल के मामले को लेकर ही दिलजीत दोसांझ को टैग किया था। अमृत पाल कट्टरपंथी सिख उपदेशक और वारिस पंजाब डे का प्रमुख है जिसकी तालाश में पुलिस जुटी हुई है। उस पर खालिस्तान मूवमेंट को फिर से भड़काने और पंजाब में महौल बिगाड़ने के आरोप लगे हैं। 

    दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत का झगड़ा पुराना है। जब कंगना ने किसान आंदोलन में नजर आईं एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं बिलकिस दादी बता दिया था। ये एक फेक न्यूज थी। इस पर दिलजीत का उनसे पंगा हो गया था और दोनों के बीच ट्विटर पर जमकर बहस हुई थी। 

    Tags