'एक फ्रेम में दो गजनी', आमिर खान और सूर्या को एक साथ देखकर लोगों ने किए ये कमेंट्स

    कमल हासन की पार्टी में साथ दिखे आमिर खान और सूर्या, लोगों ने यादें ताजा करते हुए कर डाले ये कमेंट्स

    'एक फ्रेम में दो गजनी', आमिर खान और सूर्या को एक साथ देखकर लोगों ने किए ये कमेंट्स

    आमिर खान इन दिनों चेन्नई में हैं और अपनी मां का इलाज करा रहे हैं। इस दौरान उन्हें एक्टर कमल हासन की बर्थडे पार्टी में जाने का मौका मिला। कमल हासन 7 नवंबर को 69 साल के हो गए हैं। उन्होंने एक प्री बर्थडे पार्टी में इंडस्ट्री के तमाम लोगों को इनवाइट किया था। चेन्नई होटल में ये पार्टी रखी गई थी और यहां पर आमिर खान की मुलाकात साउथ एक्टर सूर्या से हुई। दोनों की एक फोटो भी इंटरनेट पर काफी तेजी से छा गई है। 

    आमिर खान यहां मरून रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं तो वहीं सूर्या व्हाइट टीशर्ट में दिखे। दोनों को साथ देखकर लोग कह रहे हैं कि दो गजनी एक साथ एक फ्रेम में आ गए हैं।

    बता दें कि आमिर खान ने साल 2008 में रिलीज हुई जिस गजनी में काम किया था वो तमिल एक्टर सूर्या की गजनी का रीमेक थे। जिसे ए आर मुरुगादास ने बनाया था। ट्विटर पर अब इस फोटो पर रिएक्शन देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा, ''कमल हासन की जन्मदिन पार्टी में एक फ्रेम में दो गजनी।'' एक और ने लिखा, ''दोनों को साथ देखकर अच्छा लगा।'' इसी तरह एक और कमेंट में लिखा गया, ''दो मेगास्टार्स साथ में।''

    आमिर खान वर्कफ्रंट

    आमिर खान ने फिलहाल अपने काम पर रोक लगा दी है। जब तक उनकी मां का इलाज नहीं हो जाता वो चेन्नई में ही रहने वाले हैं। उनकी मां जीनत हुसैन का चेन्नई के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछली बार एक्टर लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। उन्होंने अब अपनी अगली फिल्म सितारे जमीन पर का ऐलान कर दिया है। इसमें वो एक कोच की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने खुद बताया कि इस फिल्म में उनके साथ करीब 9 बच्चे होंगे जिनके अपने इशूज हैं। इस फिल्म को स्पेनिश मूवी चैंपियन का रीमेक बताया जा रहा है। 

    Tags