Exclusive: बॉलीवुड फिल्मों में अक्षय ओबेरॉय की दिखती हैं ये कमियां, बताया साउथ फिल्मों का सीक्रेट

    वेब सीरीज से लोगों के बीच धमाल मचाने वाले एक्टर अक्षय ओबेरॉय फिल्म जुदा होके भी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि किस वजह से साउथ की फिल्में बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा हिट हो रही हैं।

    Exclusive: बॉलीवुड फिल्मों में अक्षय ओबेरॉय की दिखती हैं ये कमियां, बताया साउथ फिल्मों का सीक्रेट

    वेब सीरीज की दुनिया में धमाल मचाने वाले एक्टर अक्षय ओबेरॉय इन दिनों अपनी फिल्म जुदा होके भी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के जरिए वो फिल्मी दुनिया में अपना जादू बिखरते हुए फैंस को नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज के प्लेटफॉर्म पर तो उन्होंने गजब का काम किया लेकिन अब वो इस फिल्म के जरिए लोगों के बीच धमाल मचाना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने देसी मार्टिनी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने इस दौरान बताया कि न्यू कमर्स के लिए बॉलीवुड में एंट्री करना कितना मुश्किल है साथ ही अब उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए किसी का सहारा लेना पड़ता है या फिर नहीं? इसके अलावा एक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया कि हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्में इस वक्त क्यों मजबूती से आगे बढ़ रही है। 

    हम तुम और थेम वेब सीरीज में कमाल की एक्टिंग करने वाले एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने कहा,' पिछले 20-25 साल से हमारी इंडस्ट्री एक तरह से बंद से ही गई थी। कोई नया चेहरा आ नहीं पा रहा था। पुराने लोग जो फिल्म बना रहे थे वहीं, फिल्म उस वक्त बनाते जा रहे थे। तो इंडस्ट्री इस कारण बंद से हो गई थी। जब ओटीटी आया तो सारे दायरे खत्म हो गए। अब जो खुद के बल और टैलेंट पर आगे बढ़ाना चाहते थे उन्हें इसके जरिए अब मौका मिला है खुद को दिखाने का। 

    ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बदल दी बॉलीवुड की भी परिभाषा

    एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने आगे कहा,' जिस वक्त मैं आया था उस वक्त मुझे एक फिल्म मिलती थी फिर डेढ़ साल बाद दूसरी फिल्म मिली थी। लेकिन जब ओटीटी आया तो मैं सीधे तौर पर दर्शकों से जुड़ गया। दर्शक ही तय करती है कि कौन उन्हें पसंद है औऱ कौन नहीं। ओटीटी के प्लेटफॉर्म के जरिए बॉलीवुड वालों को पता लगा कि कौन सा बढ़ाया डायरेक्ट है औऱ कौन सा एक्टर है। आप इसके जरिए सही में कास्टिंग कर सकते हैं कि कौन किस रोल में फिट बैठ सकता है। ये चीज हमारी इंडस्ट्री के लिए अच्छी है। 

    वहीं, साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करते हुए अक्षय ओबेरॉय ने कहा,' कुछ लोग कहते हैं ना कि साउथ की फिल्में चलती है और हमारी फिल्म नहीं। तो साउथ में लगातार नए चेहरों को लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से उनकी फिल्मों में फ्रेशनेस मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय की फिल्म 15 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। 

    Tags