फराह खान ने लीक कर दी राजकुमार और पत्रलेखा की प्राइवेट वीडियो, हुमा ने किया था शूट

    हुमा कुरैशी और साकिब सलीम ने चुपके से शूट किया राजकुमार राव और पत्रलेखा का ये रोमांटिक वीडियो, फराह ने इसे शेयर भी कर दिया।

    फराह खान ने लीक कर दी राजकुमार और पत्रलेखा की प्राइवेट वीडियो, हुमा ने किया था शूट

    राजकुमार राव अकसर ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में छा जाते हैं। लेकिन फैंस उनकी निजी जिदंगी में भी दिलचस्पी रखते हैं। एक्टर उनकी पत्नी पत्रलेखा का शुक्रवार को एक ऐसा ही निजी पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है जिसमें दोनों काफी रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। कमाल की बात है कि ये वीडियो खुद फराह खा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जबकि इस वीडियो को पैपराजी बनकर हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम ने शूट किया है।

    इस वीडियो में राजकुमार राव और पत्रलेखा एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं। दोनों काफी क्लोज हैं और कुछ कुछ बातें कर रहे हैं। दोनों के इन पलों को हुमा और साकिब छुपकर शूट कर रहे थे और साथ में फराह खान भी थीं। धीरे धीरे सब उनके सामने चले जाते हैं और कपल ये देखकर चौंक जाता है। इसके बाद दोनों थोड़ा शर्मा जाते हैं और मुस्कान देते हैं। दोनों को इस तरह देखकर हुमा और साकिब खूब हंसते हैं।

    इस वीडियो को फरान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ''मैड दोस्तों राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ मैड नाइट। हुमा और साकिब अपने पैसे के लिए इनके पीछे भाग रहे हैं।' इस पोस्ट पर राजकुमार राव ने लिखा, 'लव यू मैम।' तो पत्रलेखा ने भी फराह खान से कहा- 'लव यू।'

    ये पांचों ही शुक्रवार को एक साथ मस्ती कर रहे थे। राजकुमार राव और पत्रलेखा का ये रोमांस देखकर फैंस काफी खुश हैं और कह रहे हैं कि इतने सालों बाद भी इनका प्यार कितना बढ़िया बना हुआ है।

    राजकुमार राव का वर्कफ्रंट

    राजकुमार राव हाल ही में फिल्म गुलाब एंड गन्स में नजर आए थे। फिलहाल एक्टर अगले साल मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में होंगी और ये फिल्म 15 मार्च, 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा राजकुमार राव फिल्म 'स्त्री 2' पर भी जल्दी काम शुरू करेंगे।

    Tags