सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के ढाई साल बाद भी एक्टर के फ्लैट को नहीं मिला किरायेदार

    रिपोर्ट की माने तो जैसे ही किरायेदारों को पता चलता है कि इसी फ़्लैट पर एक्टर सुशांत ने सुसाइड किया था तो कोई घर देखने तक नहीं आते। इस खबर की जानकारी रफीक मर्चंट ने सोशल मीडिया पर फ्लैट्स की तस्वीर शेयर कर बताया है। ब्रोकर ने अपने फॉलोवर्स से फ्लैट्स रेंट पर लेने की बात कही है। इसका किराया 5 लाख हर महीना है।

    सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के ढाई साल बाद भी एक्टर के फ्लैट को नहीं मिला किरायेदार

    सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है। इस बीच उन्हें जुहू वाले फ्लैट में अब तक कोई भी किरायेदार नहीं मिल पाया। रिपोर्ट की माने तो जैसे ही किरायेदारों को पता चलता है कि इसी फ़्लैट पर एक्टर सुशांत ने सुसाइड किया था तो कोई घर देखने तक नहीं आते। इस खबर की जानकारी रफीक मर्चंट ने सोशल मीडिया पर फ्लैट्स की तस्वीर शेयर कर बताया है। ब्रोकर ने अपने फॉलोवर्स से फ्लैट्स रेंट पर लेने की बात कही है। इसका किराया 5 लाख हर महीना है।

    रियल-एस्टेट ब्रोकर और इन्फ्लुएंसर रफीक मर्चेंट ने कल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो में फ्लैट की तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर अपने फॉलोवर्स को बताया कि फ्लैट रुपये के किराए पर उपलब्ध है। 5लाख हर महीने हैं। इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने फ्लैट्स के ब्रोकर से बात की। ब्रोकर ने बातचीत में बताया कि उन्हें किरायेदार क्यों नहीं मिल रहे हैं। ब्रोकर ने बताया “लोग इस फ्लैट में जाने से डरते हैं। जब किरायेदारों को पता चलेगा कि यह वही अपार्टमेंट है जहां उनकी डेथ हुई थी, तो वे फ्लैट का दौरा भी नहीं करेंगे। आजकल लोग कम से कम फ्लैट का दौरा कर रहे हैं क्योंकि उनकी मौत की खबर पुरानी हो गई है। फिर भी डील फाइनल नहीं हो रही है।'

    बता दें, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इसी फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। सुशांत की डेथ के बाद से ये घर खाली पड़ा है। समुंद्र के किनारे बिल्डिंग के इस फ्लैट में चार बड़े रूम हैं। बड़ा हॉल और एक ड्राइंग रूम है। इस फ़्लैट की कीमत आमतौर पर ज्यादा ही होती है। लेकिन पिछले ढाई सालों से रूम बिका नहीं है इसलिए इस फ्लैट की कीमत कीमत कम है। ब्रोकर इस फ्लैट को बेचने की कोशिश में हैं।

    Tags