बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने के बाद गदर 3 की तैयारी में जुटे सनी देओल? फिर मिलाया अनिल शर्मा से हाथ
खबर आ रही है कि सनी देओल गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ एक और फिल्म में काम करने जा रहे हैं।

Gadar 2 to cross Rs 500 crore
सालों बाद 15 अगस्त के मौके पर सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी की थी। फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज होते ही कमाई के मामले में झंडे गाढ़ने शुरू कर दिए थे। अब भी फिल्म 'गदर 2' पीछे मुड़कर देखने के लिए तैयार नहीं है। दुनियाभर में फिल्म 'गदर 2' ने करीब 700 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म 'गदर 2' की सफलता ने एक बार फिर से सनी देओल के दम तोड़ चुके करियर में जान फूंक दी है। इसी बीच फिल्म 'गदर 2' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो फिल्म 'गदर 2' के बाद सनी देओल ने तीसरे पार्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 'गदर 2' के बाद सनी देओल एक बार फिर से फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ काम करने वाले हैं। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने बताया, सनी देओल अब मेरे परिवार का ही एक हिस्सा है। मैं उनके साथ कभी भी कहीं भी काम कर सकता हूं। मेरे पास फिल्म 'गदर 2' के बाद सनी देओल के लिए एक और प्लान है।
आगे अनिल शर्मा ने कहा, मैं एक बार फिर से सनी देओल के साथ काम करने वाला हूं। मैं इस फिल्म को हिट बनने के लिए शत प्रतिशत दूंगा। मैंने हमेशा लोगों के मनोरंजन के लिए फिल्म बनाई है। मैं टीचर नहीं हूं जो लोगों को सीख देने के लिए फिल्म बनाऊं। मैं ऐसी फिल्म बनाने वाला हूं जिसे देखकर लोग भारत से प्यार करने लगेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म में फिल्म 'गदर 2' की तरह ही सुपरहिट साबित होने वाली है।
अपने बयान से अनिल शर्मा ने साफ कर दिया है कि वो एक बार फिर से एंटी पाकिस्तानी फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं। अनिल शर्मा के इस बयान ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि अनिल गदर 3 के बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि अनिल ने अपने बयान में कहीं भी गदर 3 का नाम नहीं लिया है।