गोविंदा नाम मेरा: बिजली गाने पर फुल एनर्जी में थिरकते दिखे विक्की कौशल, कियारा ने दिलाई चिकनी चमेली की याद
गोविंदा नाम मेरा का गाना बिजली रिलीज किया जा चुका है। इस गाने में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने ऐसी एनर्जी दिखाई है, जिसे देखने के बाद खुद फैंस तक हिल गए हैं।
जब से विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फैंस फिल्म देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। ट्रेलर ने पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली हैं और तीनों सितारों को एक अलग अवतार में देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं। खैर, फिल्म के मेकर्स ने कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना बिजली नाम से एक से एक टीजर रिलीज किया था, जिसमें विक्की और कियारा जबरदस्त एनर्जी दिखाते हुए नजर आए थे। अब इस फिल्म का गाना बिजली यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।
बिजली गाने की शुरुआत में विक्की कौशल बिजली यानी कियारा आडवाणी के बारे में लोगों को बातते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद कियारा अपना अदाओं से विक्की का दिल धड़कती हुई दिखाई देती है। दोनों सितारे फिर एकसाथ कमाल का डांस करते हुए नजर आते हैं। दोनों का देसी अंदाज लोगों का दिल जीतते हुए दिखाई दे रहा है। गाने में विक्की कौशल हाय रे मेरी बिजली-बिजली बोलते हुए दिखाई देते हैं। आप भी यहां देखिए विक्की कौशल और कियारा आडवाणी से जुड़ा हुआ गाना बिजली, जोकि फैंस के दिलों पर कर रहा है राज।
इस गाने को देखने के बाद लोग खुद को कमेंट्स करने से नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या ऐसा कुछ है जो विक्की नहीं कर सकता! उसके एक्सप्रेशन, उसका डांस। बहुत बढ़िया। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हो लेकिन कियारा और विक्की कौशल को इग्नोर नहीं कर सकते हो। वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ फैंस विक्की कौशल और कियारा के डांस की काफी तारीफ करते हुए भी दिखाई दिए हैं। साथ ही दिल वाली इमोजी भी शेयर की है।