क्या कार्तिक आर्यन को तारा सुतारिया में मिला उनका प्यार? एक दूसरे को टाइट हग करते हुए स्पॉट
बॉलीवुड के यंग स्टार्स कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया बीते शनिवार को मुंबई के एक आलीशान रेस्तरां में डिनर डेट के बाद एक साथ स्पॉट हुए। देखें वीडियो।
Tara And Aaryan
हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा सितारों में से एक हैं। टैलेंटेड एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं। बेहतरीन फिल्मों के साथ उन्होंने खुद को हिंदी सिनेमा में सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया है। एक्टर प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ ही अपनी डेटिंग को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। अब हाल ही में एक्टर आर्यन को तारा सुतारिया के साथ स्पॉट किया गया। दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक आर्यन को मल्टी टैलेंटेड तारा सुतारिया के साथ बीते शनिवार की रात को मुंबई के एक आलीशान रेस्तरां में देखा गया था। दरअसल, यह एक डिनर डेट थी। दोनों के वीडियो और तस्वीरों ने जाहिर तौर पर उनके फैंस को चौंका दिया है।
बॉलीवुड के इन पॉपुलर स्टार्स ने अब तक किसी भी प्रोजेक्ट में स्क्रीन शेयर नहीं किया है, लेकिन दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया को डिनर डेट के बाद शनिवार की रात को एक साथ कोजी होते देखा गया। 'शहजादा' एक्टर और 'एक विलेन रिटर्न्स' एक्ट्रेस को एक साथ रेस्तरां से बाहर निकलते देखा गया और तारा ने अपनी कार में जाने से पहले कार्तिक को गले लगाया।
एक वीडियो में कार्तिक आर्यन को तारा के साथ एक ही कार में जाते देखा गया। दोनों ने पैपराजी के फोटो खींचे जाने से बचने की कोशिश की। वीडियो में कार्तिक आर्यन सफेद शर्ट के साथ काली पैंट और मैचिंग जूतों के साथ बेहद हैंडसम लग रहे हैं। तो वहीं तारा सुतारिया ब्लैक क्रॉप टॉप, एनिमल-प्रिंटेड स्कर्ट और स्नीकर्स में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक को फ्री हेयरडू और एक हैंडबैग के साथ पूरा किया। इन दोनों को साथ में देखकर फिलहाल फैंस हैरान हो गए हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए। इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी दिखी थी। वह इन दिनों फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में बिजी हैं। यह एक स्पोर्ट्स पर्सन की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। फिल्म 'चंदू चैंपियन' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके बाद एक्टर रोमांटिक ड्रामा 'आशिकी 3' में नजर आएंगे। तो वहीं तारा सुतारिया भी अपने एक्टिंग करियर में बिजी हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'अपूर्वा' में नजर आने वाली हैं। इसके बाद वह अन्य प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।