ऋतिक के लुक्स पर फ़िदा थीं ‘द ट्वाईलाइट सागा’ की एक्ट्रेस, चाहती थीं उनके जैसा दिखे बेटा; दोनों साथ में करने वाले थे फिल्म

    ‘द ट्वाईलाइट सागा’ एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने कहा था कि वो चाहती हैं कि अगर उन्हें कभी बेटा हो तो वो ऋतिक जैसा दिखे। पढ़िए पूरा किस्सा...

    <p>ऋतिक और क्रिस्टन स्टीवर्ट</p>

    ऋतिक और क्रिस्टन स्टीवर्ट

    ऋतिक रोशन के लुक्स के बारे में इतना कुछ कहा जा चुका है कि अब तो सटीक शब्द भी नहीं बचे। उन्हें बस खाद होकर निहारा जा सकता है, जैसे ‘वॉर’ फिल्म में टाइगर श्रॉफ कर रहे थे। 

    दीपिका पादुकोण से लेकर रणवीर सिंह और तापसी पन्नू तक सब ऋतिक के लिए अपना प्यार ज़ाहिर कर चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक, ‘द ट्वाईलाइट सागा’ की एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ऋतिक के लुक्स पर इस कदर फ़िदा थीं कि चाहती थीं, उनका बेटा ऋतिक जैसा दिखे। 

    साल 2012 की बात है, ऐसी ख़बरें आई थीं कि क्रिस्टन और ऋतिक, डायरेक्टर शेखर कपूर के प्रोजेक्ट ‘पानी’ में साथ काम करने वाले हैं। ‘द ट्वाईलाइट सागा’ फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म ‘ब्रेकिंग डॉन पार्ट 2’ के रिलीज़ होने से पहले, एक इंटरव्यू में जब क्रिस्टन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ऋतिक पर तारीफों की बरसात कर दी और उनके लुक्स को लेकर खूब बातें कीं। 

    उन्होंने पीटीआई को कहा, “अगर कोई मुझे अच्छी स्क्रिप्ट ऑफर करता है, तो मैं बॉलीवुड फिल्म में काम करना बहुत पसंद करूंगी। वो इतने बेहतरीन एक्टर हैं और बहुत गुड-लुकिंग हैं।” उन्होंने आगे बात पूरी करते हुए कहा, “बल्कि, अगर मुझे एक बेटा हो, मैं चाहूंगी कि वो ऋतिक रोशन जैसा दिखे, लेकिन उसकी आंखें रॉब (उनके तब के बॉयफ्रेंड रॉबर्ट पैटिन्सन) जैसी हों।’ 

    जब ये खबर ऋतिक तक पहुंचीं तो उन्होंने कहा कि क्रिस्टन की तारीफ़ सुनकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई और अभी तक खराब जा रहे उस दिन में उनका मूड अच्छा हो गया। ऋतिक ने एनडीटीवी को एक इंटरव्यू में बताया, “वो एक बहुत टेंशनभरा दिन था जब मैंने ये तारीफ पढ़ी, और इससे एक तरह से मेरा मूड और दिन दोनों अच्छा हो गया। वो किसी की तारीफ़ करने का बहुत दिलकश तरीका था। मुझे बहुत अपनापन लगा।” 

    हालांकि, ऋतिक ने क्रिस्टन के साथ कोई फिल्म नहीं कन्फर्म की थी। उन्होंने कहा था कि वो क्रिस्टन से नहीं मिले। दोनों को साथ में लेकर एक प्रोजेक्ट की बात पहले ज़रूर हुई है, लेकिन कुछ भी ऑफिशियल नहीं है।