'हम पुराने हो गए', वेलकम 3 में कास्ट ना होने पर छलका नाना पाटेकर का दर्द
वेलकम 3 में ना होने पर क्या बोले नाना पाटेकर, द वैक्सीन वॉर के ट्रेलर लॉन्च पर दिया जवाब
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल मे हैं। वो मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आए और उन्होंने ना सिर्फ इस फिल्म के बारे में बल्कि वेलकम 3 के बारे में भी बात की। मल्टी स्टारर फिल्म 'वेलकम 3' का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है। फिल्म में इस बार अनिल कपूर और नाना पाटेकर नजर नहीं आएंगे। यानी मजनू भाई और उदय शेट्टी के बिना ही ये फिल्म बन रही है।
नाना पाटेकर से द वैक्सीन वॉर के ट्रेलर लॉन्च पर इसका सवाल किया गया कि वो फिल्म में क्यों नहीं हैं। नाना ने इस सवाल को इग्नोर नहीं किया और जवाब देते हुए कहा, ''उनको लगता है कि हम पुराने हो गए। इसीलिए शायद उन्होंने नहीं लिया। इनको (विवेक अग्निहोत्री) लगता है हम अभी पुराने नहीं हुए हैं, इसीलिए इन्होंने ले लिया। सिंपल है।''
नाना ने आगे कहा, ''इंडस्ट्री कभी किसी के लिए बंद नहीं होती है। अगर आप अच्छा वर्क करना चाहते हैं तो लोग आपको अप्रोच करेंगे। आपको ये जानना चाहिए कि आप कर सकते हैं और आप जानना चाहते हैं, और ये मेरा और आखिरी चांस ये सोचकर उतनी ही जान डालनी चाहिए उसमें। तो सभी को काम मिलता है। ये सिर्फ इस पर निर्भर करता है कि आप करना चाहते हो या नहीं।''
नाना पाटेकर वेलकम और वेलकम 2 दोनो का ही हिस्सा था। टीजर रिलीज होने के बाद कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि वेलकम 3 मजनू भाई और उदय शेट्टी के बिना क्यों बन रही है। वेलकम 3 एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें आपको अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, परेश रावल, संजय दत्त, जॉनी लिवर, तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, मीका सिंह, राजपाल यादव, दलेर मेहंदी जैसे स्टार्स नजर आएंगे।