अभिषेक बच्चन इस पार्टी से लड़ने वाले हैं चुनाव? जमाने के सामने खुली ये पोल

    अभिषेक बच्चन का फिल्मों से हुआ मोहभंग, अब करेंगे राजनीति?

    अभिषेक बच्चन इस पार्टी से लड़ने वाले हैं चुनाव? जमाने के सामने खुली ये पोल

    अभिषेक बच्चन ने फिल्म दसवीं में एक पॉलिटिशियन का रोल किया था और अब उनके रियल लाइफ में पॉलिटिक्स ज्वान करने की चर्चा है। भारत समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं और अपने पिता की तरह प्रयागराज से चुनाव लड़ सकते हैं। तो क्या एक्टर एक्टिंग और बिजनेस के अलावा राजनीति में भी पूरी तरह सक्रिय हो जाएंगे। ठीक अपनी मां जया बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन की तरह?

    इस खबर पर खुद अभिषेक बच्चन ने तो रिएक्ट नहीं किया है लेकिन ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे गलत पाया गया है। पोर्टल के सोर्स ने कहा, ''ये पूरी तरह से गलत है।'' वैसे खुद अभिषेक बच्चन भी एक बार राजनीति से दूर रहने के बारे में कह चुके हैं।

    अभिषेक ने साल 2013 में अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ''मेरे पैरेंट्स पॉलिटिक्स मे हैं लेकिन मैं खुद को इसमें नहीं देखता हूं। मैं स्क्रीन पर पॉलिटिशियन का रोल ले सकता हूं लेकिन रियल लाइफ में मेरी एक बड़ी ना है। मैं कभी पॉलिटिक्स में नहीं जाऊंगा।'' अभिषेक के पिता अमिताभ तो शुरुआत में ही राजनीति से हट गए थे लेकिन उनकी मां जया बच्चन आज भी एक्टिव हैं।

    अभिषेक बच्चन के पास कबड्डी की टीम भी है और इससे वो एक एंटरप्रन्योर बन गए हैं। बाकी रह रह कर वो फिल्मों में तो नजर आ ही जाते हैं। वैसे एक्टर को पिछली बार पूरी तरह से फिल्म दसवी में देखा गया था लेकिन उनकी एक झलक अजय देवगन की फिल्म भोला में भी देखने को मिली थी। इस फिल्म के पार्ट 2 में एक्टर मेन विलेन होंगे। अभिषेक की बाकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो रेमो डिसूजा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म घूमर में नजर आएंगे। वहीं हाउसफुल 5 और धूम 4 के भी आने के आसार हैं।

    Tags