'होटल से तकिया चुराकर भाग रही', जाह्नवी कपूर को एयरपोर्ट पर देखकर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
जाह्नवी कपूर एयरपोर्ट पर इस तकिए की वजह से हो गईं ट्रोल, वीडियो देखी आपने
Janhvi Kapoor pillow
जाह्ननवी कपूर बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें अकसर ही कहीं ना कहीं स्पॉट किया जाता है। जाह्नवी को कभी फिटनेस सेंटर के बाहर तो कभी एयरपोर्ट पर देखा जाता है। वो अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस हमेशा की तरह बहुत प्यारी लग रही थीं। उन्होंने एक व्हाइट एंड ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी। एक्ट्रेस का क्यूट अंदाज तो दिखा लेकिन फिर भी वो ट्रोल हो गईं।
दरअसल जब वो एयरपोर्ट पर नजर आईं तो उनसे ज्यादा उनके तकिए पर नजर पड़ी। गाड़ी से निकलते ही उन्होंने एक सफेद रंग का तकिया हाथ में ले लिया। और ये कोई छोटा तकिया नहीं था बल्कि एक बड़ा सा तकिया था। उनके एक हाथ में बैग और एक हाथ में तकिया। इस वीडियो को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और फनी कमेंट्स भी किए।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''होटल से तकिया चुराकर भाग रही है।'' एक और ने लिखा कि ये फर्स्ट क्लास या बिजनेस क्लास में जा रही है तो फिर तकिया क्यों ले जा रही है, उसकी सीट तो काफी कंफर्ट होती है और ताकिया भी मिलता है। एक और कमेंट किया और कहा, ''ऐसा लग रहा है बेचारी कितनी परेशान है। जैसे लाइफ की सारी प्रॉब्लम्स इनके साथ है।'' एक अन्य ने कहा, ''सोने का टाइम नहीं मिलता तो कभी भी सो लेती है।''
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर पिछली बार फिल्म मिली मे नजर आईं थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। फिलहाल एक्ट्रेस के पास कई फिल्मे हैं। जिनमें से जाह्नवी कपूर के पास एक बवाल नाम की फिल्म है। इस फिल्म में वो वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में दिखाई देंगी। जूनियर एनटीआर के साथ वो फिल्म देवरा में भी नजर आएंगी और ये उनका साउथ का डेब्यू होगा।