'ब्लाउज पहनना भूल गई', हॉट फोटोशूट की वजह से ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर

    जाह्नवी कपूर साड़ी पहनने के बाद भी क्यों हुईं ट्रोल? लोगों ने किए ऐसे ऐसे कमेंट्स

    'ब्लाउज पहनना भूल गई', हॉट फोटोशूट की वजह से ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर

    जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। अकसर ही वो अपनी फिल्मों और तो और अपनी लव लाइफ को लेकर भी छाई रहती हैं। पिछले साल एक्ट्रेस फिल्म बवाल में नजर आईं थीं और अब उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार हो रहा है और इसी बीच में उनकी एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसकी वजह से वो काफी ट्रोल भी हो रही हैं। भले ही इसमें उन्होंने साड़ी पहनी है लेकिन एक्ट्रेस को लोग कह रहे हैं कि वो ब्लाउज पहनना भूल गई हैं।

    दरअसल ये वीडियो एक हेयर आर्टिस्ट के यहां का है। इसमें जाह्नवी कपूर अलग अलग साड़ियां पहनकर फोटोशूट कर रही हैं और बालों को भी उन्होंने खुला रखा है और इसमें उनके बालों की अलग अलग हेयर स्टाइल भी दिख रही है। पर वो जो साड़ियां पहनकर आ रही हैं, उनके जाह्नवी कपूर ने ब्लाउज नहीं पहनी है बल्कि साड़ी के ही पल्लू को ही ऊपर गर्दन से लपेटा है और बाकी वो बैकलेस हैं। 

    अब इस वीडियो को देखकर लोग खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''ब्लाउज पहनना भूल गई।'' दूसरे ने लिखा, ''ढंग से साड़ी भी नहीं पहनी जा रही इनसे।'' एक अन्य ने कहा, ''RIP साड़ी ब्यूटी कल्चर।''

    वहीं जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं एक्ट्रेस साउथ में भी डेब्यू करने वाली हैं। वो जूनियर एनटीआर के साथ होंगी जिसमें सैफ अली खान भी अहम रोल मे हैं। इसके अलावा उनके पास उलझ नाम की फिल्म भी है। इस फिल्म में उनके साथ गुलशन देवैया होंगे। 

    इसके अलावा एक्ट्रेस का कुछ ऐसी फिल्मो में भी नाम था जो अब ठंडे बस्ते में जा चुकी हैं। जैसे कि दोस्ताना 2 और तख्त। 

    Tags