बहन ख़ुशी के साथ जान्हवी कपूर भी थीं कोरोना पॉजिटिव, बिग बॉस को भी हुआ वायरस

    पहले अर्जुन, रिया, अंशुला और ख़ुशी कपूर के बाद जान्हवी कपूर भी इस वायरस की चपेट में आ गई थीं।

    बहन ख़ुशी के साथ जान्हवी कपूर भी थीं कोरोना पॉजिटिव, बिग बॉस को भी हुआ वायरस

    बॉलीवुड में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। कई सेलेब्रिटीज इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं कपूर परिवार के घर से कोरोना निकलने का नाम नहीं ले रहा है। पहले अर्जुन, रिया, अंशुला और ख़ुशी कपूर के बाद जान्हवी कपूर भी इस वायरस की चपेट में आ गई थीं।

    जान्हवी ने पिछले दिनों मुंह में थर्मामीटर लिए कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों के बाद फैंस को लगा कि एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। लेकिन बाद में ख़ुशी कपूर को कोरोना होने की खबर सामने आई। लेकिन अब जान्हवी ने खुद इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि उनका कोरोना टेस्ट 3 जनवरी को पॉजिटिव आ गया था।

    जान्हवी ने लिखा मैं और मेरी बहन की कोरोना रिपोर्ट 3 जनवरी को पॉजिटिव आई थी। हमने BMC के सभी नियमों का पालन करते हुए खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया था। पहले दो दिन हमारे लिए मुश्किलों भरे थे बाकि दिन ठीक होते गए। सिर्फ एक ही चीज़ हमें सुरक्षित कर सकती है वो है मास्क और वैक्सीनेशन। वैसे जान्हवी और ख़ुशी का कोरोना टेस्ट अब नेगेटिव आया है। वहीं बोनी कपूर इस वक़्त चेन्नई में हैं और उन्होंने कुछ दिनों के लिए वहीं पर रुकना ठीक समझा हुआ है।

    कोरोना की चपेट में बिग बॉस की आवाज अतुल कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अतुल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दूसरी तरफ बिग बॉस 15 दो हफ़्तों के लिए आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में मेकर्स को शो चलाने के लिए कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं शमिता शेट्टी समेत कुछ कंटेस्टेंट मेकर्स के इस फैसले से खुश भी नहीं हैं। अब उम्मीद है शो के अंदर कोरोना वायरस न पहुंच जाए।

    Tags