दिवाली पर बच्चन परिवार की फोटो ले रहे पैपराजी को भगाने उनके पीछे भागी जया बच्चन, कहा 'घुसपैठियो'

    गाड़ी जैसे ही प्रतीक्षा पहुंची वहां पैपराजी पहले ही मौजूद थे। बच्चन परिवार की दिवाली देखने के लिए पैपराजी ने फोटो क्लिक करनी शुरू कर दी जिसे देख जया बच्चन भड़क गई और गेट के बाहर पैपराजी को भगाने लगी। वीडियो में सुना जा सकता है एक्ट्रेस कहती हैं-कैसे फ्लैश कर रहे हो, घुसपैठियों'। देखिये-

    दिवाली पर बच्चन परिवार की फोटो ले रहे पैपराजी को भगाने उनके पीछे भागी जया बच्चन, कहा 'घुसपैठियो'

    जया बच्चन को इंडस्ट्री को सबसे गुस्सैल एक्ट्रेस मानी जाती हैं। कई मौकों पर उन्हें पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया है। अब एक्ट्रेस का दिवाली का नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें पैपराजी के पीछे जाते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, दिवाली की रात बच्चन परिवार अपने दूसरे बंगले प्रतीक्षा पहुंचे थे। अभिषेक बच्चन गाड़ी चलाकर सारे परिवार को एक साथ लाये। गाड़ी जैसे ही प्रतीक्षा पहुंची वहां पैपराजी पहले ही मौजूद थे। बच्चन परिवार की दिवाली देखने के लिए पैपराजी ने फोटो क्लिक करनी शुरू कर दी जिसे देख जया बच्चन भड़क गई और गेट के बाहर पैपराजी को भगाने लगी। वीडियो में सुना जा सकता है एक्ट्रेस कहती हैं-कैसे फ्लैश कर रहे हो, घुसपैठियों'। देखिये-

    जया बच्चन कई बार ये साफ कर चुकी हैं कि उन्हें निजी जिंदगी को मीडिया में नहीं दिखाना है। वो सिर्फ अपने काम की वजह ऐसा चाहती हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने हाल में नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ बातचीत में भी खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने कहा था- ‘मुझे इससे नफरत है। मैं इसका तिरस्कार करती हूं। मैं उन लोगों का तिरस्कार करती हूं जो आपके निजी जीवन में हस्तक्षेप करते हैं और उन प्रोडक्ट (तस्वीरों) को बेचकर अपना पेट भरते हैं। मुझे इससे नफरत है, मुझे ऐसे लोगों से घृणा है। मैं हमेशा उनसे कहती हूं, मैं कहती हूं , 'आपको शर्म नहीं आती है?।" जब नव्या ने पूछा कि क्या जया जानती हैं कि यह तब होगा जब उन्होंने एक एक्टर बनने का फैसला लिया, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने कभी भी 'इसे पूरा नहीं किया' और न ही 'इसका समर्थन' किया। उसने यह भी कहा कि यह उसे परेशान करता है।

    मैं बहुत दृढ़ता से महसूस करती हूं और ऐसा नहीं है कि यह आज है, मैंने इसे पहले दिन से महसूस किया है। अगर आप मेरे काम के बारे में बात करते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप कहते हैं, 'वह एक खराब एक्ट्रेस है और उसने ऐसा किया है फिल्म बुरी तरह से, वह अच्छी नहीं लग रही है', क्योंकि यह एक मीडिया है, ये मुझे बुरा नहीं लगता है। लेकिन इसके अलावा बाकी मुझे बुरा लगता है। क्योंकि जो लोग देखते हैं वे इसे एक सेकंड के लिए देखते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं। फिर किसी और चीज़ पर हैं।’