जिम्मी शेरगिल के बेटे को देख उड़े होश, फिल्मों में वीर गिल को लाने पर एक्टर ने दिया ये जवाब

    जिम्मी शेरगिल का बेटा भी बॉलीवुड में मारेगा एंट्री, लुक देखकर हो जाएंगे हैरान

    जिम्मी शेरगिल के बेटे को देख उड़े होश, फिल्मों में वीर गिल को लाने पर एक्टर ने दिया ये जवाब

    जिम्मी बॉलीवुड के चर्चित एक्टर्स में शुमार हैं। बॉलीवुड के अलावा वह कई पंजाबी फिल्मों और रंगबाज़ समेत कुछ वेब सीरीज़ में भी दिखाई दिए हैं। बॉलीवुड एक्टर जिम्मी शेरगिल जल्द ही वेब सीरीज 'चूना' में नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज 'चूना' में जिम्मी शेरगिल एक ऐसे पॉलिटिशियन शुक्ला की भूमिका निभा रहे हैं। जो खुद को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री मानता है। बिना शुभ मुहूर्त देखे कोई काम नहीं करता। एस्ट्रोलॉजी, वास्तु शास्त्र में उसकी घोर आस्था है। शुक्ला का मानना है कि जीवन में जो भी घटित होता है, वह ग्रहों के प्रभाव से होता है।

    हाल ही में जिम्मी शेरगिल से बेटे वीर के डेब्यू को लेकर सवाल किया गया। इस पर जिम्मी ने आशा भरे लहजे में जवाब देते हुए कहा, 'मैंने हमेशा वीर को अपने जुनून और सपनों को पूरा करने देने में भरोसा किया है। अगर वो एक्टिंग को चुनता है और इससे उसे खुशी मिलती है, तो मैं उसका पूरा साथ दूंगा। वह लाइफ में जो भी रास्ता चुनेगा, मैं उसे इसके लिए दिल से सपोर्ट करूंगा। 

    माचिस, मोहब्बतें, मेरे यार की शादी है, दिल विल प्यार व्यार, हम तुम, यादें, मुन्नाभाई एमबीबीएस, तनु वेड्स मनु जैसी तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग से जिम्मी शेरगिल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। जिम्मी की क्यूटनेस आज भी बरकरार है और आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका बेटा वीर अब काफी बड़ा हो गया है और वो भी बिल्कुल उन्हीं की तरह दिखता है। जिम्मी शेरगिल ने साल 2001 में प्रियंका पुरी से शादी की थी। प्रियंका और जिम्मी का एक बेटा है जिसका नाम वीर शेरगिल है।

    Next Story

    जिम्मी शेरगिल के बेटे को देख उड़े होश, फिल्मों में वीर गिल को लाने पर एक्टर ने दिया ये जवाब

    जिम्मी शेरगिल का बेटा भी बॉलीवुड में मारेगा एंट्री, लुक देखकर हो जाएंगे हैरान

    जिम्मी शेरगिल के बेटे को देख उड़े होश, फिल्मों में वीर गिल को लाने पर एक्टर ने दिया ये जवाब

    जिम्मी बॉलीवुड के चर्चित एक्टर्स में शुमार हैं। बॉलीवुड के अलावा वह कई पंजाबी फिल्मों और रंगबाज़ समेत कुछ वेब सीरीज़ में भी दिखाई दिए हैं। बॉलीवुड एक्टर जिम्मी शेरगिल जल्द ही वेब सीरीज 'चूना' में नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज 'चूना' में जिम्मी शेरगिल एक ऐसे पॉलिटिशियन शुक्ला की भूमिका निभा रहे हैं। जो खुद को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री मानता है। बिना शुभ मुहूर्त देखे कोई काम नहीं करता। एस्ट्रोलॉजी, वास्तु शास्त्र में उसकी घोर आस्था है। शुक्ला का मानना है कि जीवन में जो भी घटित होता है, वह ग्रहों के प्रभाव से होता है।

    हाल ही में जिम्मी शेरगिल से बेटे वीर के डेब्यू को लेकर सवाल किया गया। इस पर जिम्मी ने आशा भरे लहजे में जवाब देते हुए कहा, 'मैंने हमेशा वीर को अपने जुनून और सपनों को पूरा करने देने में भरोसा किया है। अगर वो एक्टिंग को चुनता है और इससे उसे खुशी मिलती है, तो मैं उसका पूरा साथ दूंगा। वह लाइफ में जो भी रास्ता चुनेगा, मैं उसे इसके लिए दिल से सपोर्ट करूंगा। 

    माचिस, मोहब्बतें, मेरे यार की शादी है, दिल विल प्यार व्यार, हम तुम, यादें, मुन्नाभाई एमबीबीएस, तनु वेड्स मनु जैसी तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग से जिम्मी शेरगिल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। जिम्मी की क्यूटनेस आज भी बरकरार है और आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका बेटा वीर अब काफी बड़ा हो गया है और वो भी बिल्कुल उन्हीं की तरह दिखता है। जिम्मी शेरगिल ने साल 2001 में प्रियंका पुरी से शादी की थी। प्रियंका और जिम्मी का एक बेटा है जिसका नाम वीर शेरगिल है।