कम उम्र में ही चल बसे जूनियर एनटीआर के भाई नंदामुरी तारक, अल्लू अर्जुन समेत इन सेलेब्स ने जताया दुख

    जूनियर एनटीआर के भाई के निधन से पूरा साउथ सिनेमा सन्नाटे मे है, यहां तक कि पीएम ने भी दुख जताया है

    कम उम्र में ही चल बसे जूनियर एनटीआर के भाई नंदामुरी तारक, अल्लू अर्जुन समेत इन सेलेब्स ने जताया दुख

    साउथ के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई नंदामुरी तारक रत्न का 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने बेंगलुरु के ह्रदयालय अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली। एक्टर और पॉलिटिशियन रहे नंदामुरी 27 जनवरी को एक पैदल यात्रा में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद एक्टर अस्पताल में भर्ती थे लेकिन कोमा में चले गए थे। आखिरकार तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

    उनके चले जाने से साउथ सिनेमा में शोक की लहर है। एक्टर के जाने के बाद अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और महेश बाबू समेत तमाम सेलेब्स ने अपना दुख जताया है। यहां तक कि पीएम मोदी की तरफ से भी दिवंगत एक्टर और पॉलिटिशयन को श्रद्धांजलि दी गई है। अल्लू अर्जुन ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''तारक रत्न गरु के निधन के बारे में जानने के बाद दिल टूट गया। जल्दी चले गए। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।''

    इसी तरह चिरंजीवी ने कहा कि नंदामुरी काफी कम उम्र में चल गए और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति मिले। उन्होने कहा कि वो काफी ब्राइट और टैलेंटेड थे। चिरंजीवी ने कहा कि उन्हें ये सुनकर काफी धक्का लगा है।

    तारक रत्न साउथ के सुपरस्टार एक्टर और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एनटी रामाराव के पोते थे। तारक के परिवार में उनकी पत्नी और और बेटी है।

    नंदामुरी तारक के पार्थिव शरीर को उनके हैदराबाद स्थित घर पर लाया गया है। यहीं से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

    नंदामुरी तारक ने साल 2003 में अपना एक्टिंग डेब्यू शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म ओकाटो नंबर कुर्राडू थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। कई फिल्मों में वो हीरो बने तो कई में वो विलेन का रोल करते भी दिखाई दिए।

    Tags