Kaala Jaadu Song: कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी का गाना काला जादू आउट, फिर से हिट रही प्रीतम-अरिजीत की जोड़ी

    कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी से उनका गाना काला जादू रिलीज किया जा चुका है। गाने में वो कमाल के लग रहे हैं। इसके अलावा अरजीत सिंह की आवाज ने फिर से फैंस का दिल जीत लिया। 

    Kaala Jaadu Song: कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी का गाना काला जादू आउट, फिर से हिट रही प्रीतम-अरिजीत की जोड़ी

    बॉलीवुड पर इस वक्त एक्टर कार्तिक आर्यन का काला जादू चलता हुआ दिखाई दे रहा है। भूल भुलैया 2 के बाद तो उनके पास फिल्मों की कतार सी लग गई है। उनकी एक फिल्म फ्रेडी इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन बिल्कुल ही अलग रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस फिल्म का पहला गाना काला जादू रिलीज किया जा चुका है, जिसमें कार्तिक आर्यन बिल्कुल ही अलग स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे है। कार्तिक के डांस ने फिर से फैंस का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है। 

    टिप्स ऑफिशियल के यूट्यब चैनल पर फिल्म काला जादू के गाने को रिलीज किया गया है। इस गाने ने रिलीज होते ही फैंस को इंप्रेस करने का काम किया है। वैसे इस गाने की खास बात ये है कि सिंगर अरिजीत सिंह ने इस गानों को अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल लिखने का काम इरशाद कामिल और निकिता गांधी ने किया है। वहीं, इसे संगीत देने का काम प्रतीम ने बखूबी किया है। आप भी यहां देखिए कार्तिक आर्यन का हाल ही में रिलीज हुआ गाना काला जादू। 

    गाने काला जूद के रिलीज से पहले इसका टीजर फैंस के बीच शेयर किया गया था, जिसे फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था। इस गाने को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अरिजीत + प्रीतम हमें हर गाने में कभी निराश नहीं करते, इस जोड़ी का अलग फैनबेस..!! वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कार्तिक आर्यन कभी अपने हुक स्टेप्स से निराश नहीं करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए अपना 100 प्रतिशत दिया है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए अपना 14 किलो वजन बढ़ाया है। ये फिल्म 2 दिसंबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

    Tags