कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर किया गया हमाल, दो आरोपी गिरफ्तार

    सिंगर कैलाश खेर कर्नाटक के हंपी महोत्सव में परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंचे थे। जहां पर कुछ लोगों ने उन पर हमाल कर दिया। 

    कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर किया गया हमाल, दो आरोपी गिरफ्तार

    म्यूजिक इंडस्ट्री के जब भी किसी शानदार और मधूर आवाज वाले सिंगर की बात की जाती है तो कैलाश खेर का नाम भी लिस्ट में शामिल होता है। उनकी आवाज जब भी कोई सुनता है बस उसी में खो जाता है। ऐसे ही अपनी आवाज का जादू चलाने के लिए सिंगर कैलाश खेर कर्नाटक के हंपी महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। लेकिन ये अनुभव उनके लिए किसी हैरान कर देने वाली घटना से कम नहीं रहा। यहां पर एक शख्स ने सिंगर पर बोतल फेंकर मारी। पुलिस ने इस हरकत को करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। 

    कैलाश खेर राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक एनुअल फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए कर्नाटक में पहुंचे थे। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, सिंगर ने हिंदी में कई गानों को परफॉर्म किया, जो कुछ ऑडियंस को पसंद नहीं आया। उन्होंने इसकी बजाय कन्नड़ में गाने के लिए सिंगर को कहा और उन पर बोतलें भी फेंकी। हालाँकि, पानी की बोतलें खेर के बगल में आकर गिर जाती है और सिंगर अपना गाना जारी रखते हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी की है।

    इतना ही नहीं खुद सिंगर कैलाश खेर ने कैलाश खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हंपी फेस्टिवल में शामिल होने की जानकारी दी थी। कैलाश ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये, जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी हंपी महोत्सव में आज बैंड कैलाशा। कैलाश लाइव इन कॉन्सर्ट का शिवनाद गूंजेगा। आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला।' लेकिन पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने उनके सिंगर की परफॉर्मेंस पर अपनी नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, 'हंपी में सबसे खराब परफॉर्मेंस, सारी रात बर्बाद कर दी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने आपका शो देखा, मजा नहीं आया।' हालांकि, कुछ गायक से खुश थे और कमेंट सेक्शन में दिल वाली इमोजी शेयर करते दिखाई दिए।

    Tags