कल हो ना हो फेम झनक शुक्ला ने की बॉयफ्रेंड संग सगाई, सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुई तस्वीरें
फिल्म कल हो ना हो और शो करिश्मा का करिश्मा की एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपने रोका सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
आप सभी को करिश्मा का करिश्मा शो की रॉबोट करिश्मा तो याद ही होगी। साथ ही फिल्म कल हो ना हो में नजर आने वाली छोटी बच्ची जिया भी। दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं चाइल्ड एक्ट्रेस झनक शुक्ला. जिन्होंने सगाई कर ली है। झनक शुक्ला ने अपने बॉयफ्रैंड स्वप्निल सूर्यवंशी संग सगाई की है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। उनके शेयर किए गए पोस्ट पर फैंस अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक्ट्रेस झनक ने एक नहीं बल्कि तीन तस्वीरें सोशल मीडिय पर शेयर की है। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल हाथों में हाथ डाले हुए दिखाई दिए हैं। बाकी दो तस्वीरों में दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दिए हैं। दोनों सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए झनक ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा- आखिरकार इसे ऑफिशियल कर रही हूं। रोका हो गया है। फैंस इस पोस्ट पर उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं। आप भी यहां देखिए झनक द्वारा शेयर किया गया पोस्ट।
वहीं, झनक की मां और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने रोका सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपनी बेटी झनक के लिए लिखा- , "मेरे घर आई एक नन्हीं परी। भगवान की कृपा से आज परिवार और बड़ा हो गया है क्योंकि स्वप्निल और उसके पैरेंट्स अब परिवार हो गए हैं। घर पर आपके प्यार और आशीर्वाद से रोका सेरेमनी हुई। शुक्रिया भगवान। हमारे बच्चों पर आपकी कृपा है। इस स्पेशल खबर को अपने दोस्तों और इंस्टा फैमिली के साथ शयेर कर रही हैं।" सुप्रिया ने आगे लिखा,"शो में अपनी बेटियों के रिश्ते करें हैं, अब झनक की बारी आई है।" आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झनक और स्वप्निल काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब जाकर उन्होंने अपने रिश्ते को नया नाम देने का फैसला किया है।