अमिताभ बच्चन के सामने कमल हासन ने की शोले की बेइज्जती, देखते रह गए बिग बी
कमल हासन को पसंद नहीं है अमिताभ बच्चन की 'शोले', कल्कि के लॉन्च पर निकाली भड़ास
प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का टीजर शुक्रवार को सेन डियागो कोमिकोन में लॉन्च किया गया। इस मौके पर प्रभास के साथ कमल हासन और राणा दग्गुबाती भी थे। फिल्म में प्रभास के अलावा कमल हासन, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल मे हैं। लॉन्च पर अमिताभ बच्च वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़े जबकि दीपिका नदारद रहीं।
इस मौके पर कमल हासन ने अमिताभ बच्चन की तारीफ की लेकिन उन्हीं के सामने उन्होंने फिल्म शोले की बेइज्जती भी कर दी। दरअसल कमल हासन ने कहा, ''सबसे बड़ी बात वह ऊर्जा है जो हमारे दर्शक हमारे सिनेमा में लाते हैं। हम फिल्में बनाते हैं, वे सितारे बनाते हैं। और, दर्शकों के साथ बैठना और प्रभास और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों को देखना सम्मान की बात है।"
तभी वीडियो कॉल पर मौजूद अमिताभ ने उनसे कहा, ''इतना विनम्र होना बंद करो, कमल, तुम हम सभी से बहुत बड़े हो। यह कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं है जो आपको करना है। कमल ने जिस तरह का काम किया है, उसे हासिल करना बहुत मुश्किल है। उनकी हर फिल्म इतनी वास्तविकता और मेहनत से भरी होती है जो वह करते हैं। उनके साथ एक ही फिल्म में होना सम्मान की बात है।"
इसके बाद कमल हासन कहते हैं, ''जिन्हें शोले पुरानी यादों में याद हैं, मैं बता दूं उसमें मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था। और, जब मैंने शोले देखी तो उस रात मैं सो नहीं सका। सबसे पहले, मुझे फिल्म से बहुत नफरत हुई, मुझे फिल्म निर्माता (रमेश सिप्पी) से और भी ज्यादा नफरत हुई। और मुझे उस महान फिल्म निर्माता के साथ काम करने का अवसर मिला और मैंने उन्हें बताया कि जब मैंने फिल्म देखी तो मेरी यही प्रतिक्रिया थी।''
कमल ने आगे कहा, ''एक तकनीशियन के रूप में, मैं उस रात सो नहीं सका और यह उस तरह की फिल्म थी... अमित जी ने ऐसी कई फिल्में की हैं, और उन्हें मेरी फिल्मों के बारे में अच्छी बातें कहते हुए सुनना कुछ ऐसा है जिसकी मैंने तब कल्पना नहीं की थी जब मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था और बड़े पर्दे पर शोले देख रहा था। धन्यवाद अमित जी।''