कंगना रनौत के लोकसभा चुनाव लड़ने पर ये क्या बोल बैठीं हेमा मालिनी, राखी सावंत संग की तुलना?

    एक्ट्रेस हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस कंगना रनौत आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव के अंदर मथुरा सीट से लड़ेंगी। ऐसे में इस सवाल का जवाब देते वक्त वो राखी सावंत को बीच में लेकर क्यों आईं?

    कंगना रनौत के लोकसभा चुनाव लड़ने पर ये क्या बोल बैठीं हेमा मालिनी, राखी सावंत संग की तुलना?

    बॉलीवुड गलियारे से एक बेहद मजेदार खबर इस वक्त सामने आई है। दरअसल एक्ट्रेस और मथुरा से सासंद हेमा मालिनी से कंगना रनौत को लेकर एक सवाल किया गया, जिसका जवाब देते वक्त एक्ट्रेस ने राखी सावंत के नाम का जिक्र कर डाला। दरअसल ये सब वाक्या तब हुआ जब राजीव भवन पर दिव्यांगजन को हस्तचालित ट्राई साइकिल को बांटने के लिए एक्ट्रेस उस प्रोग्राम में शामिल हुई थी। उसी दौरान हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या कंगना रनौत मथुरा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं? इस सवाल का जवाब हेमा मालिनी ने बेहद गजब तरीके से दिया है।

    समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ये हेमा मालिनी का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस से ये सवाल पूछा जाता है कि क्या एक्ट्रेस कंगना रनौत 2024 में लोकसभा चुनाव मथुरा सीट से लड़ेंगी? इसको लेकर आपकी क्या राय है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा,' अच्छा, बहुत अच्छी बात है। मेरा विचार मैं क्या ही बताऊं? मेरा विचार भगवान के ऊपर है। लॉर्ड कृष्णा विल डू इट।

    इसके बाद एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'आपको मथुरा से सिर्फ फिल्म आर्टिस्ट को लड़ाने का शौक है। यदि मथुरा के लोग सांसद बनाना चाहेंगे, तो आप उन्हें वोट नहीं देंगे। क्योंकि आप सभी के दिमाग में ऐसा डाल दिया गया है कि मुथेरा से फिल्म स्टार ही सांसद बनेगा। आपको केवल फिल्म स्टार ही चाहते हैं। कल को आप राखी सावंत को भी कहेंगे। वह भी बन जाएंगी।’

    वैसे हेमा मालिनी की इस बात का जवाब कंगना रनौत औऱ राखी सावंत किस तरह से देती है वो तो देखने वाली बात है। लेकिन ये मामले अभी किसी भी तरह से थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। वहीं, कंगना रनौत हाल ही में अपने परिवार के साथ वृंदावन में मंदिरों में दर्शन करने के लिए गई थी। इससे जुड़ी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

    Tags