8 साल से बॉलीवुड को एक हिट फिल्म नहीं दे पाईं कंगना रनौत, अब बनाया राजनीति में उतरने का प्लान

    कंगना रनौत का बॉलीवुड करियर हुआ चौपट? एक्ट्रेस ने बनाया राजनीति करने का प्लान, बस टिकट मिलने की है देरी

    8 साल से बॉलीवुड को एक हिट फिल्म नहीं दे पाईं कंगना रनौत, अब बनाया राजनीति में उतरने का प्लान

    कंगना रनौत की फिल्म तेजस हाल ही में 27 अक्तूबर को रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। कई जगह फिल्म के शोज कैंसिल हो गए। एक्ट्रेस की पिछली सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न थी। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस की सिर्फ मणिकर्णिका ही ऐसी फिल्म थी जो सिर्फ एवरेज गई थी, इसके अलावा उनकी पिछले 8 साल में सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं।

    भले ही एक्ट्रेस आने वाले टाइम में कुछ और फिल्मों में नजर आएं लेकिन उन्होंने अब राजनीति का प्लान भी बना लिया है। वो हिमाचल चुनाव के वक्त भी इशारा दे चुकी थीं और अब साल 2024 के लोकसभा इलेक्शन्स में कंगना रनौत चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है, बाकी अब देखना है कि एक्ट्रेस को टिकट नसीब होती है या नहीं।

    दरअसल कंगना रनौत बीते दिन द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंची थीं। यहां ही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''अगर प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा रही तो मैं लोकसभा का चुनाव लड़ूंगी।'' एक्ट्रेस ने इसके अलावा बीजेपी की तारीफ की है और राम मंदिर बनवाने का पूरा क्रेडिट पीएम मोदी और पार्टी को दिया है।

    एक्ट्रेस ने द्वारकाधीश में दर्शन करके एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमें वो साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्होंने इसमें लिखा, ''कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूँ, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहाँ की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना। हरे कृष्णा।''

    कंगना वैसे अब फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल करेंगी।

    Tags